कार्मिक नगर में बीसीसीएल समेत विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली
Advertisement
पॉलिथीन से मुक्ति का अभियान शुरू
कार्मिक नगर में बीसीसीएल समेत विभिन्न संगठनों ने निकाली रैली धनबाद : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद तथा बीसीसीएल ने संयुक्त रूप से पॉलिथिन (प्लास्टिक) मुक्त अभियान शुक्रवार को शुरू किया. शहर के कार्मिक नगर में बीसीसीएल सहित अन्य संगठनों की ओर से रैली निकाल कर लोगों को पॉलिथिन […]
धनबाद : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद तथा बीसीसीएल ने संयुक्त रूप से पॉलिथिन (प्लास्टिक) मुक्त अभियान शुक्रवार को शुरू किया. शहर के कार्मिक नगर में बीसीसीएल सहित अन्य संगठनों की ओर से रैली निकाल कर लोगों को पॉलिथिन के नुकसान के बारे में बताया गया. इस क्रम में विभाग के कर्मियों ने अपने हाथों से कॉलोनी में बिखरे पड़े पॉलिथीन चुन कर इकट्ठा किया. अभियान का नेतृत्व वन विभाग के रेंज ऑफिसर धनबाद उमेश कुमार, बीसीसीएल के प्रभारी विभागाध्यक्ष (पर्यावरण) विजय मोदी तथा प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी कर रहे थे.
किन-किन इलाकों में अभियान : कार्मिक नगर के बाद कोयला नगर, जगजीवन नगर व भूली में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जबकि अंतिम दिन पांच जून को समापन रानीबांध तालाब के समीप किया जायेगा.
समाधान का सीआइएसएफ के साथ पौधरोपण अभियान
धनबाद. सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार के धनबाद से छत्तीसगढ़ जाने से पूर्व समाधान के वोलियेंटियर्स को शुक्रवार को एक कार्यक्रम मोटिवेट किया गया. उन्होंने अपने कहा कि देशवासियों को अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति पूर्ण समर्पित होकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तिरंगा देश का शान व धर्म के प्रतीक है. समाधान की टीम ने 31 मई से पौधरोपण अभियान आयोजित किया. अभियान में समाधान के 40 वोलियेंटियर्स सहित सीआइएसएफ कर्मियों ने भाग लिया. पौधरोपण में चंदा बानो, नेहा कुमारी, दीपा सिंह, जाहिदा परवीन, आबदा परवीन, रित, स्नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, जियान खान, प्रगति धर आदि शामिल थे.
पर्यावरण जागरूकता को ले प्रतियोगिता
धनबाद. कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में पर्यावरण विषय पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बीसीसीएल के अधिकारी, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों के लिए शुक्रवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘ बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन ‘ को केंद्रित करते हुए चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्लास्टिक रिसाइकल्ड मॉडल
प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित की गयी. विभिन्न वर्गों के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में अधिकारी, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी दी. मौके पर कुमार रंजीव, आरएन झा, दिलीप कुमार सिंह, वैशाली और पल्लवी आदि उपस्थित थीं. बता दें कि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पांच जून को कोयला नगर केएनटीए स्थित नर्सरी में आयोजित समारोह में पुरस्कार दे कर सम्मानित किया जायेगा. उनमें कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह, सभी निदेशक, सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement