22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27212 करोड़ की योजनाओं का होगा शिलान्यास

धनबाद/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान राज्य में करीब 27212 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर में एम्स और रांची […]

धनबाद/रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान राज्य में करीब 27212 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट का पुनरुद्धार, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, देवघर हवाई अड्डे का विकास, देवघर में एम्स और रांची में पाइप लाइन से गैस वितरण परियोजना शामिल हैं.
इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित लोगों बीच नियुक्ति पत्र का वितरण भी किया जायेगा. साथ ही राज्य में 250 औषधी केेंद्र खोलने को लेकर समझौता भी किया जायेगा. शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, अनुप्रिया पटेल और आरके सिंह भी झारखंड पहुंचेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद पीएन सिंह सहित राज्य के मंत्री, सांसद व विधायक भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री राजधानी में राज्य सरकार के साथ अति पिछड़ा जिलाें में विकास योजनाआें की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास और आला अधिकारियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री राज्य के 19 अति पिछड़े जिला के विकास के एक्शन प्लान पर चर्चा करेेंगे.
तैयारी में जुटी है राज्य सरकार
धनबाद में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव पतरातू और देवघर में होगा. पतरातू और देवघर में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री और सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे. पतरातू में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, मंत्री रणधीर सिंह, सीपी सिंह मौजूद रहेंगे. वहीं, देवघर मेें मंत्री राज परिवार, सांसद निशिकांत दुबे रहेंगे.
प्रधानमंत्री के साथ अधिकारियों के बैठक में क्या होगा : 10 जिला के उपायुक्त दो मिनट का स्लाइड प्रजेंटेशन देंगे. इसमें इन जिलों में विकास के एक्शन प्लान की जानकारी होगी. प्रधानमंत्री सभी दस उपायुक्तों से तीन-तीन मिनट बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें