Advertisement
पीएम के कार्यक्रम का खर्च उठायेगा लोक उपक्रम
रांची / धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 25 मई को झारखंड आ रहे हैं. वे धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर वहां से रांची आयेंगे. यहां पर अति नक्सल प्रभावित छह जिलों के विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, टेंट, साज-सज्जा, पीए सिस्टम, […]
रांची / धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 25 मई को झारखंड आ रहे हैं. वे धनबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर वहां से रांची आयेंगे. यहां पर अति नक्सल प्रभावित छह जिलों के विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, टेंट, साज-सज्जा, पीए सिस्टम, वीवीआइपी के लिए भोजन, केमिकल्स टॉयलेट, वातानुकूलित मुख्य मंच और वीआइपी के बैठने की व्यवस्था की जवाबदेही हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) को दी गयी है.
टेंट बनाने में जर्मन हैंगर का उपयोग करने की नसीहत भी संबंधित विभाग को दी गयी है. टेंट आदि पर होने वाले खर्च का वहन सिंदरी फर्टिलाइजर प्रोजेक्ट, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट/एनटीपीसी व एएआइ द्वारा 40:30:30 के अनुपात में किया जायेगा.
यदि कोई अन्य संस्था कार्यक्रम में सहयोग करती है, तो खर्च के वहन के अनुपात का निर्धारण फिर से होगा. इसके साथ ही मुख्य कार्यक्रम स्थल के अतिरिक्त ऑनलाइन शिलान्यास के लिए अन्य कार्यक्रम स्थलों पतरातू, देवघर एम्स, देवघर एयरपोर्ट एक्सटेंशन व रांची में पीएम का कार्यक्रम लोग लाइव देख सकें इसके लिए बैक टू बैक वीडियो लिंक की व्यवस्था करने की जवाबदेही लोक उपक्रमों को दी गयी है. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है.
झारखंड की पांच महिलाओं के अनुभव सुनेंगे प्रधानमंत्री
रांची. झारखंड दौरे के दौरान पीएम राज्य की पांच महिलाओं के अनुभव सुनेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभुकों के अनुभव सुनने की इच्छा जतायी है. राज्य सरकार ने सिंदरी में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान पीएम को पांच महिलाओं के अनुभव सुनाने का कार्यक्रम तैयार किया है. सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना व मीठी क्रांति योजना से लाभ उठा रही पांच महिलाएं प्रधानमंत्री को मंच से अपना अनुभव सुनायेंगी.
पांच योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम : पीएम झारखंड में कुल पांच योजनाओं की शुरुआत करेंगे. देवघर में दो योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. एम्स के अलावा देवघर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सिंदरी में खाद कारखाना और पतरातू में एनटीपीसी के सहयोग से बनाये जाने वाले पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे. मौके पर पीएम की उपस्थिति में झारखंड सरकार स्वास्थ्य विभाग के 250 जन औषधि केंद्रों के लिए एमओयू करेगी. प्रधानमंत्री सीसीएल के 50 विस्थापितों को नियुक्ति पत्र भी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement