धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम रविवार को धनबाद पहुंच सकती है. मंच एवं सभा स्थल पूरी तरह से एसपीजी के जिम्मे ही रहेगा. बलियापुर हवाई अड्डा में 25 मई को पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम 20 मई को यहां पहुंचेगी. 21 मई से ही एसपीजी मैदान की सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू करेगी. एसपीजी अधिकारियों के आने के बाद ही कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल शनिवार को बलियापुर हवाई अड्डा आयेंगे. यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के तैयारियों की जानकारी लेंगे. मंगलवार को सीएम रघुवर दास के भी यहां आने की उम्मीद है. शनिवार को सीएम पेटरवार में धनबाद के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं.
Advertisement
कल आयेगा एसपीजी अाज सीएम के प्रधान सचिव करेंगे तैयारियों की समीक्षा
धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम रविवार को धनबाद पहुंच सकती है. मंच एवं सभा स्थल पूरी तरह से एसपीजी के जिम्मे ही रहेगा. बलियापुर हवाई अड्डा में 25 मई को पीएम के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम 20 मई को यहां पहुंचेगी. 21 मई […]
सिंदरी के लोगों को नरेंद्र मोदी से काफी उम्मीदें
पीएम के दौरे के बाद सिंदरी की स्थिति बदलने की उम्मीद है. खाद कारखाना खुलने से देश की उन्नति होगी. सिंदरी के लोगों को रोजगार मिल सकता है. बाजार की भी हालत बदलेगी. पीएम को यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान देना चाहिए. खासकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हालत बहुत दयनीय है. छात्रों के लिए पीएम को कुछ करना चाहिए.
डॉ विशु मेघ नानी, प्राध्यापक, सिंदरी कॉलेज, सिंदरी
विडंबना है कि जिस वर्ष सिंदरी खाद कारखाना को सबसे ज्यादा उत्पादन के लिए पुरस्कार मिला, उसी वर्ष उसे बंद करने का निर्णय लिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण था. नया कारखाना खुलने से बाजार को भी अच्छे दिन की उम्मीद है. अभी हालत यह हो गयी थी की कई दिन तो दुकानों में बोहनी तक नहीं होती थी. हर्ल को यहां की बिजली व्यवस्था को टेक ओवर करना चाहिए.
दीपक कुमार दीपू, सचिव, सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स
खाद कारखाना का फिर से खुलना स्वागत योग्य कदम है. लेकिन सरकार को यहां के लोगों को विश्वास में लेकर पहले पुनर्वास नीति बनानी चाहिए. सरकार को किराया पर या लीज पर क्वार्टर देने की पहल करनी चाहिए. साथ ही यहां पर रह रहे लोगों को पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी हर्ल के माध्यम से दिलायी जाये.
रंजीत कुमार, अध्यक्ष, जन अधिकार मंच, सिंदरी
भाजपा की सरकार ने ही सिंदरी खाद कारखाना बंद किया था. अब भाजपा की सरकार में ही यह कारखाना खुल रहा है. खाद कारखाना खुलने से यहां के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की संभावना है. हर्ल से उम्मीद है कि यहां पर एक सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल खोलेगा. ताकि सिंदरी के लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े. अभी बीमार लोगों को धनबाद लेकर जाना पड़ता है.
सुमन चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता
गांव-शहर दोनों जगह के लोगों को लाभ मिलेगा. हर्ल के कारण सिंदरी की फिर से रौनक लौटेगी. पीएम ने अपना चुनावी वादा निभाया है. अब यहां के लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा. पिछले डेढ़ दशक के दौरान सिंदरी-जो वीरान हो गयी थी-के फिर से दिन संवरने की उम्मीद है. यहां पर एयरपोर्ट की मांग पर भी पीएम को ध्यान देना चाहिए.
अरविंद खत्री, भाजपा नेता
हर्ल में कितने स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. यह तो आने वाला समय बतायेगा. क्योंकि यहां बहुत ज्यादा लोगों की बहाली की उम्मीद नहीं है. अभी खाद कारखाना के खुलने पर ही संशय है. यह पीएम का चुनावी स्टंट भी हो सकता है. पिछले 15 वर्षों से सिंदरी खाद कारखाना को लेकर केवल बयानबाजी हो रही है. कारखाना खुले तो स्थानीय लोगों को नियोजन मिले.
दिलीप मिश्र, कांग्रेस नेता
खाद कारखाना खुलने से यहां के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन स्वास्थ्य, विस्थापन बड़ा मुद्दा है. इस पर सरकार एवं यहां के जन प्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए. साथ ही यहां के लोगों को हटाने के लिए चल रहे प्रशासनिक प्रयास पर रोक लगनी चाहिए. किसी को हटा कर किसी दूसरे को वहां बसाना सही नहीं है. यहां के लोग बाहर चले जायेंगे तो व्यवसायियों को कोई लाभ नहीं होगा.
राहुल अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच, सिंदरी
सिंदरी में खाद कारखाना खोलने का प्रस्ताव स्वागत योग्य है. यहां का हर वर्ग इसमें सरकार को पूरा सहयोग भी कर रहा है. लेकिन, इस कारखाना में नौकरी से लेकर ठेका-पट्टा में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. खास कर युवाओं को मौका मिले. इस कारखाना का यहां के लोगों को बेसब्री से इंतजार था. प्रधानमंत्री को यहां के युवाओं के लिए कुछ घोषणा करनी चाहिए.
विकास कुमार ओझा, चासनाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement