22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीबी एरिया : संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन कोलियरी मैनेजर को बंधक बनाया

बिना आदेश अंडरग्राउंड एलाउंस एवं संडे कटौती का विरोध पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी में बिना आदेश अंडरग्राउंड एलाउंस एवं संडे कटौती के विरोध में सयुंक्त मोर्चा ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार को घंटों बंधक बनाया गयाा. मजदूरों ने कार्य बहष्किार भी किया. करीब […]

बिना आदेश अंडरग्राउंड एलाउंस एवं संडे कटौती का विरोध

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत कच्छी बलिहारी 10/12 पिट कोलियरी में बिना आदेश अंडरग्राउंड एलाउंस एवं संडे कटौती के विरोध में सयुंक्त मोर्चा ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान कोलियरी प्रबंधक ललन कुमार को घंटों बंधक बनाया गयाा. मजदूरों ने कार्य बहष्किार भी किया. करीब पांच घंटे बाद सयुंक्त मोर्चा प्रतिनिधि और उच्च प्रबंधन के बीच वार्ता के बाद आंदोलन खत्म हुआ. वार्ता में फिलहाल कोई कटौती नहीं करने और पुनः 7 दिन बाद संयुक्त मोर्चा और प्रबंधन की वार्ता करने पर सहमति बनी.
इसके बाद मजदूर काम पर वापस लौटे. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एजेंट डीपी सिंह के अलाव यूनियन प्रतिनिधियों में बच्चा द्विवेदी, अशोक पंडित, जयगोविंद सिंह, रामविलास राम, बिगू साव, विनय उपाध्याय, बबलू मोदक, काली चरण महतो, गणेश पति सिंह, राम बदन सिंह, रामचंद्र सिंह, गुण बहादुर, सुजीत कुमार नापित, एके पाठक, मंटू राम, साबिर मियां, छात्र देव महतो, उदय कुमार, विनोद सिंह, जय प्रकाश प्रसाद, नवरत्न प्रसाद सहित दर्जनों मजदूर शामिल थे.
मामले में बंधक बनाये गये कोलियरी मैनेजर ललन कुमार ने बताया कि 10 दिन पूर्व धनबाद में उच्च अधिकारियों की बैठक में तय हुआ था कि जिस कोलियरी में अंडर ग्राउंड मजदूर सरप्लस हैं, उनसे ऊपर ही काम लिया जाए. इसके तहत सरप्लस मजदूरों को अंडर ग्राउंड में काम करने से रोका गया था. सात दिन बाद पुनः वार्ता के बाद इसका हल निकाला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें