धनबाद : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. गोविंदपुर के विगनेश इंटरप्राइजेज ने 7.81 करोड़ की टैक्स चोरी कर सरकार को चूना लगाया है. राज्य कर विभाग ने गोविंदपुर थाना में विगनेश इंटरप्राइजेज के संचालक दीपक झा पर टैक्स चोरी मामले को लेकर एफआइआर दर्ज करायी है.
राज्यकर विभाग की कार्रवाई से डीलरों में हड़कंप मच गया है. इधर, एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. कुछ और ऐसी कंपनियां हैं जो टैक्स की चोरी कर सरकार को चूना लगा रही है. उनके खिलाफ भी राज्यकर विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.