Advertisement
सुदामडीह गैंग रेप मामले में पीड़िता का बयान दर्ज
धनबाद : डीएवी उच्च विद्यालय पाथरडीह से 15 अगस्त 17 को प्रोग्राम देख कर सुदामडीह रीवर साइड जाने के दौरान रास्ते में नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप मामले की सुनवाई सोमवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश पीयूष कुमार की अदालत में हुई. अदालत में बाल सुधार गृह बरमसिया से दो आरोपितों की पेशी करायी […]
धनबाद : डीएवी उच्च विद्यालय पाथरडीह से 15 अगस्त 17 को प्रोग्राम देख कर सुदामडीह रीवर साइड जाने के दौरान रास्ते में नाबालिग छात्रा के साथ गैंग रेप मामले की सुनवाई सोमवार को पोक्सो के विशेष न्यायाधीश पीयूष कुमार की अदालत में हुई. अदालत में बाल सुधार गृह बरमसिया से दो आरोपितों की पेशी करायी गयी. जबकि अन्य आरोपी शाहिद गैर हाजिर था. उसकी ओर से उसके अधिवक्ता ने दंप्रसं की धारा 317 का आवेदन दायर किया. अभियोजन की ओर से पीड़िता का बयान अपर लोक अभियोजक ओम प्रकाश तिवारी ने दर्ज कराया. जबकि प्रतिपरीक्षण बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनवर शमीम ने किया.
उपभोक्ता फोरम ने एसी का दाम लौटाने को कहा
जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, सदस्य द्वय पुष्पा सिंह व नरेश प्रसाद सिंह की तीन सदस्यीय पीठ ने सोमवार को आदेश पारित कर परिवादी अमलापाड़ा झरिया निवासी अरूप कुमार चौधरी के पक्ष में फैसला सुनाया. फोरम ने विपक्षी संख्या-3 पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लि. माउंट रोड चेन्नई को निर्देश दिया कि वह एयर कंडीशनर (एसी) का मूल्य सताइस हजार रुपये परिवादी को लौटा दे या उसी गुणवत्ता का एसी उन्हें दे दे. यदि एसी नहीं बदलते हैं तो साठ दिनों के अंदर भुगतान नहीं करने पर नौ फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ वास्तविक भुगतान की तिथि तक भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होंगे.
वाद खर्च एवं मानसिक यातना के लिए अलग से तीन हजार रुपये का भुगतान विपक्षी संख्या-3 को परिवादी को करना होगा. परिवादी ने 14 अप्रैल 2013 को एयर कंडीशनर (एसी) खरीदा था. वह खरीद की तिथि से सही ढंग से काम नहीं कर रहा है. एसी का वारंटी पांच वर्षों का है. परिवादी ने विपक्षियों से इसकी शिकायत की. तब विपक्षी ने कुछ पार्ट्स बदल दिये और 2250 रुपये ले लिया. कुछ समय के बाद एसी ने काम करना बंद कर दिया. विपक्षी संख्या-2 द्वारा दो हजार रुपये 25 अप्रैल 16 काे लिया गया. लेकिन वर्ष 2017 में पुन: एसी खराब हो गया. जब परिवादी परेशान हो गया तब 18 अक्तूबर 17 को उपभोक्ता फोरम में वाद दर्ज कराया.
बिल्डर को फ्लैट हैंड ओवर करने का आदेश
जिला उपभोक्ता फोरम की तीन सदस्यीय पीठ ने परिवादीगण धोबाटांड़ शास्त्री नगर धनबाद के पक्ष में फैसला सुनाया. फोरम ने विपक्षी मेसर्स साध्वी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक संजय कुमार, एचबी रोड शोप नंबर-1 रांची को आदेश दिया कि वह नब्बे दिनों के भीतर परिवादियों को एकरारनामा एवं निबंधित केवाला में वर्णित काम पूरा कर फ्लैट हैंड ओवर दखल पत्र के साथ कर दे. फ्लैट को हैंड ओवर दिसंबर 2014 में करना था जो विपक्षी ने नहीं किया. इसलिए जनवरी 2015 से अप्रैल 2018 तक चार हजार रुपया महीना किराया जोड़ते हुए विपक्षी परिवादी को साठ दिनों के भीतर भुगतान करे. चुकी विपक्षी फ्लैट की कीमत पहले ही प्राप्त कर चुका है. फोरम ने वाद खर्च व मानसिक परेशानी के लिए विपक्षी को अलग से दस हजार रुपये परिवादी को भुगतान करने को कहा है. विदित हो कि परिवादी ने बिल्डर से मटकुरिया में एक फ्लैट खरीदा था, जिस पर उसे कब्जा नहीं मिला है.
चोरी के दौरान मंदिर में घुस गया हाइवा
भूली. भूली ई ब्लॉक सेक्टर 5 दुर्गा मंदिर ग्राउंड स्थित काली मंदिर में रविवार की रात एक हाइवा के घुस जाने से मंदिर की दीवार व एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया. सुबह घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग वहां जुट गये. पुलिस हाइवा को जब्त कर थाने ले गयी. उक्त हाइवा ई ब्लॉक सेक्टर पांच के ही लक्ष्मण कुमार एवं रवि कुमार का है. लक्ष्मण ने बताया कि रात को किसी ने चोरी की नीयत से गाड़ी स्टार्ट की थी. उसके बाद हाइवा दीवार को तोड़ते हुए मंदिर में जा घुसा.
इधर दोपहर को रवि कुमार और लक्ष्मण ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी कि उक्त युवक गाड़ी चुराने की कोशिश कर रहा था. लक्ष्मण का कहना था कि उसके एक दोस्त ने बताया कि भूली ई ब्लॉक निवासी शंकर हाड़ी रात को उसके हाइवा में घुस रहा था. भूली पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गयी है. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
महिला मुखिया पर बीडीओ ने दर्ज करायी प्राथमिकी
कुलबेड़ा : शौचालय निर्माण में रिश्वत मांगने का आरोप
बरवाअड्डा. गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुलबेड़ा पंचायत के मुखिया मधु सिंह के खिलाफ बीडीओ संजीव कुमार ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर घूस मांगने का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में श्री कुमार ने कहा है कि फफुवाडीह निवासी रामभुल हाजरा ने शौचालय निर्माण कराने के एवज में मुखिया पर दो हजार रुपया मांगने का आरोप लगाया था. इसके बाद अधीनस्थ कर्मियों के साथ की गयी जांच में रामभुल ने 500 रुपये
मुखिया को देने की बात कही है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मुखिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मुखिया संघ ने जताया विरोध : सूचना पाकर जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, धनबाद जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो, महासचिव मनोज हाड़ी एवं भाजपा नेता धर्मजीत सिंह के अलावा दर्जनों मुखिया थाना पहुंचे और विरोध जताया. इस दौरान थाना गेट के समीप जनप्रतिनिधियों ने झूठा मुकदमा वापस लो, जिला प्रशासन हाय-हाय आदि नारे लगाए. जिप सदस्य श्री सिंह ने कहा कि आरोप की बिना जांच किये एक जनप्रतिनिधि पर केस करना कहां का न्याय है. भाजपा सरकार अन्याय
पर उतर आयी है. इसके खिलाफ जोरदार तरीके से लड़ाई लड़ेंगे. मौके पर मुखिया मोबीन अंसारी, अशोक मंडल, साधु हाजरा, मिहिर मंडल, भरत महतो, लुकमान अंसारी, मौजाहिद अंसारी, सुधीर महतो, चंद्रशेखर सिंह, इश्हाक अंसारी समेत दर्जनों मुखिया मौजूद थे.
मुखिया संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी : सोमवार की शाम बरवाअड्डा में प्रेसवार्ता कर मुखिया संघ के प्रदेश संयोजक विकास कुमार महतो ने कहा कि रामभुल हाजरा का सर्वे सूची में नाम नहीं है. सूची आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य सहिया ने मिल कर तैयार किया है. इसमें मुखिया का कोई हाथ नहीं है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार सूची में नाम रहने पर ही प्रधानमंत्री आवास एवं शौचलय का लाभ लाभुकों को देना है.
मुखिया ने कहा-मुझे गलत तरीके से फंसाया गया : मुखिया मधु सिंह ने कहा कि पैसे मांगने की बात गलत है. रामभुल के पिता धनंजय हाजरा का नाम सूची में है. उनका शौचालय बन रहा है. विरोधियों ने साजिश कर मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया है. अब अपमान नहीं सह सकूंगी. मुखिया पद से इस्तीफा दे दूंगी.
शिकायतकर्ता ने कहा – मुखिया ने नहीं लिए पैसे : इधर रामभुल हाजरा ने कहा कि मुखिया मधु सिंह ने पैसा नहीं लिया है. मुखिया ने कहा था कि तुम्हारा नाम सर्वे सूची में नहीं है. उन्होंने आधार कार्ड एवं अन्य कागजात मांगे थे. कहा कि कोशिश कर शौचालय बनवा देंगे. मैं बहुत कम पढ़ा, लिखा हूं. कुछ लोगों ने मुझे बरगला कर सीएम व डीसी पास शिकायत करा दिया. इसके बाद मुखिया पर कार्रवाई हुई. मुखिया से कोई लड़ाई नहीं है. मुखिया पर दर्ज केस वापस होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement