पुटकी : भागाबांध ओपी क्षेत्र के पेटिया में बुधवार की रात युवती के साथ गैंग रेप के मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच करा कर न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. पीड़िता को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. भागाबांध ओपी प्रभारी शिवनाथ वारदा ने बताया कि मामले के नामजद राजेश कुमार महतो को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य आरोपित भी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
भागाबांध गैंग रेप मामले में एक आरोपी गया जेल
पुटकी : भागाबांध ओपी क्षेत्र के पेटिया में बुधवार की रात युवती के साथ गैंग रेप के मामले में पीड़िता का मेडिकल जांच करा कर न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. पीड़िता को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. भागाबांध ओपी प्रभारी शिवनाथ वारदा ने बताया कि मामले के नामजद राजेश कुमार […]
दुष्कर्म पीड़ित से मिले जदयू का प्रतिनिधिमंडल : जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को भागाबांध में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित से मिलने गये. इस दौरान जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में पीड़ित व उसके परिवार से मिल कर मामले की जानकारी ली. कहा कि जदयू पार्टी पीड़ित के प्रति हमदर्द है, उन्होंने प्रशासन से मांग की कि शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग की. फरार चल रहे तीन अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग भी की. मौके पर धनलाल दुबे, अरविंद राय, मुन्ना सिंह, बैजू सिन्हा, राम पुकार पासवान आदि उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement