27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मटकुरिया और धनसार से भारी मात्रा में अवैध कोयला-लोहा जब्त

केंदुआ : कुसुंडा सीआइएसएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार के निर्देश पर मंगलवार की सुबह क्यूआर टीम ने मटकुरिया चेकपोस्ट व नयी दिल्ली कॉलोनी (धनसार)में छापेमारी अभियान चला लोहा-कोयला लदा स्कूटर, मोटरसाइकिल व साइकिल जब्त किया. सीआइएसएफ कुसुंडा की छापेमारी टीम को मटकुरिया चेकपोस्ट पर देखते ही साइकिल से कोयला ले जानेवाले अपनी-अपनी साइकिल सड़क पड़ छोड़ […]

केंदुआ : कुसुंडा सीआइएसएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार के निर्देश पर मंगलवार की सुबह क्यूआर टीम ने मटकुरिया चेकपोस्ट व नयी दिल्ली कॉलोनी (धनसार)में छापेमारी अभियान चला लोहा-कोयला लदा स्कूटर, मोटरसाइकिल व साइकिल जब्त किया. सीआइएसएफ कुसुंडा की छापेमारी टीम को मटकुरिया चेकपोस्ट पर देखते ही साइकिल से कोयला ले जानेवाले अपनी-अपनी साइकिल सड़क पड़ छोड़ भाग निकले.
सीआइएसएफ की टीम ने अवैध कोयला लदी 18 साइकिल जब्त कर केंदुआडीह पुलिस को सौंप दी. जबकि धनसार सीआइएसएफ कैंप जाने के क्रम में टीम को (नई दिल्ली)धनसार के समीप से भी टीम ने अवैध लोहा-कोयला लदे मोटरसाइकिल, स्कूटर व साइकिल जब्त कर धनसार थाना के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में सीआइएसएफ ने धनसार थाना में मोटरसाइकिल- स्कूटर सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जबकि केंदुआडीह थाने में सनहा दर्ज किया गया है.
किस थाने को क्या सौंपा : धनसार थाना को सौंपे जानेवाले सामानों में लगभग साढ़े तीन टन लोहा, काले रंग की स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल जेएच10एजेड/9257, लाल रंग की टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल जेएच09जी/7780, स्कूटर डब्ल्यूबी 38जी/4144, काले रंग की पैशन प्लस मोटरसाइकिल जेएच10एफ/3265, 25 बोरी कोयला व 11 साइकिल. जबकि केंदुआडीह पुलिस को कोयला समेत 18 साइकिल सौंपी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें