Advertisement
बंद होगी कार्ड टिकट की बिक्री
लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस बंद करेगा छपाई नीरज अंबष्ट धनबाद : धनबाद रेल मंडल के छोटे स्टेशनों (हॉल्ट) पर मिलने वाले कार्ड टिकट जल्द ही इतिहास बन जायेंगे. इनकी बिक्री बंद करने को लेकर धनबाद रेल मंडल ने तैयारी कर ली है. 31 दिसंबर तक धनबाद रेल मंडल में ऐसे टिकट बिक्री बंद कर दी जायेगी. […]
लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस बंद करेगा छपाई
नीरज अंबष्ट
धनबाद : धनबाद रेल मंडल के छोटे स्टेशनों (हॉल्ट) पर मिलने वाले कार्ड टिकट जल्द ही इतिहास बन जायेंगे. इनकी बिक्री बंद करने को लेकर धनबाद रेल मंडल ने तैयारी कर ली है. 31 दिसंबर तक धनबाद रेल मंडल में ऐसे टिकट बिक्री बंद कर दी जायेगी. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने मंडल को आदेश भेज दिया है.
लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस ने हाथ खड़े किये : अभी तक पूर्व मध्य रेल के तीन डिवीजन धनबाद, मुगलसराय व दानापुर डिवीजन के हॉल्ट में बिकने वाले कार्ड टिकट की सप्लाइ लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से की जाती थी. अब लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कार्ड टिकटों की छपाई नहीं करने जा रहा है. इससे इन तीनों डिवीजन के हॉल्ट में बिकने वाले कार्ड टिकट बंद कर दिये जायेंगे.
42 हॉल्ट पर मिलेंगे थर्मल पेपर टिकट : धनबाद रेल मंडल के 42 हॉल्ट पर अब तक यात्रियों को कार्ड टिकट दिये जाते थे. 31 दिसंबर के पहले इसे बंद कर यात्रियों को थर्मल टिकट जारी किया जायेगा. इसके लिए रेलवे की ओर से हॉल्ट में टिकट बेचने वालों को कंप्यूटर व रेलवे के टर्मिनल के साथ कनेक्शन दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement