28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद होगी वाहन पड़ाव से अवैध वसूली

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि वाहन पड़ाव के नाम पर अवैध वसूली बंद होगी. क्यों न इसमें शासन-प्रशासन की संलिप्ता हो या राजनीतिकों की. अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अवैध वसूली को लेकर एसएसपी मनोज रतन चौथे को लिखित शिकायत की गयी है. लेकिन उनका रवैया काफी ढुलमुल रहा […]

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि वाहन पड़ाव के नाम पर अवैध वसूली बंद होगी. क्यों न इसमें शासन-प्रशासन की संलिप्ता हो या राजनीतिकों की. अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अवैध वसूली को लेकर एसएसपी मनोज रतन चौथे को लिखित शिकायत की गयी है. लेकिन उनका रवैया काफी ढुलमुल रहा है. अगर अवैध वसूली पर कार्रवाई होती तो आज हड़ताल की नौबत नहीं आती. ऑटो चालकों की हड़ताल में कहीं न कहीं राजनीतिक संलिप्तता भी है.
टू व थ्री व्हीलर से पांच रुपया पार्किंग शुल्क लेगा निगम : उप नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि पार्किंग शुल्क की राशि निर्धारित है. अगर कोई निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल करता है तो उस पर निगम प्रशासन सीधी कार्रवाई करेगा. टू व थ्री व्हीलर के लिए पांच रुपया, फोर व्हीलर के लिए 10 रुपया व बड़ी गाड़ी के लिए 15 रुपया शुल्क निर्धारित है. प्रत्येक चार घंटे पर शुल्क दोगुना हो जायेगा. निगम की जहां-जहां पार्किंग है, वहां शुल्क वसूलने वाले कर्मी को निगम की ओर से ड्रेस दिया जायेगा. निगम का आइ कार्ड भी उनके पास होगा. पार्किंग स्थल पर एक डिसप्ले बोर्ड होगा, जिसमें शुल्क निर्धारित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें