23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो हड़ताल : तीसरे दिन भी जनता रही परेशान

धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में ऑटो हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. लोग परेशान रहे. जिला प्रशासन की तरफ से आज भी नागरिकों के आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. ऑटो चालकों का आज तेवर उग्र था. उन्होंने पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक रणधीर वर्मा चौक […]

धनबाद : नगर निगम क्षेत्र में ऑटो हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. लोग परेशान रहे. जिला प्रशासन की तरफ से आज भी नागरिकों के आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. ऑटो चालकों का आज तेवर उग्र था. उन्होंने पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक रणधीर वर्मा चौक को जाम रखा.
उसके बाद रांगाटांड़ चौक पर एक घंटा धरना-प्रदर्शन करते रहे. उनका कहना है कि नगर निगम पार्किंग स्थल पर कोई सुविधा तो नहीं देता, लेकिन पार्किंग शुल्क के नाम पर तय रकम से ज्यादा वसूली करता है. दूसरी ओर डीजल, कल-पुर्जे के दाम बढ़ने से ऑटो परिचालन में खर्च बढ़ गया है. उस हिसाब से किराये में वृद्धि नहीं हुई है. एसडीएम अनन्य मित्तल ने शाम को हड़ताली ऑटो यूनियनों से वार्ता की. लेकिन वार्ता विफल रही.
रणधीर वर्मा चौक से होकर किसी भी गाड़ी को स्टेशन की ओर जाने नहीं दिया जा रहा था. उपायुक्त की गाड़ी के गुजरने के वक्त कई ऑटो चालक बीच में आ गये. हालांकि उनकी गाड़ी को वे ज्यादा देर नहीं रोक पाये. अलबत्ता ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी को दस मिनट रोक कर रखा और उस पर सवार होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ऑटो चालक सभी गाड़ियों को घुमा कर महिला कॉलेज की तरफ से भेज रहे थे. वे नगर निगम मुर्दाबाद, जिला प्रशासन हाय-हाय आदि के नारे लगा रहे थे.
रंगाटांड़ में भी किया जाम : झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और सेवा दल चालक संघ के साथ शहर के सभी ऑटो वालों ने मिल कर रांगाटांड़ में भी जाम लगाया. लोगों को परेशानी हुई. जाम लगाने वालों में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन और सेवा दल चालक संघ के सुनील सिंह, सुनील पासवान, नरेश साव, राजू साव, विकास केशरी, पिंकू कुमार, टुन्नी साव, सोनू साव, घनश्याम रजक, अशोक रवानी, रविंद्र लाला, शिव कुमार शर्मा और ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के महामंत्री शिव बालक पासवान के साथ दर्जनों ऑटो चालक शामिल थे.
वार्ता विफल, आज से प्रशासन चलायेगा बस
धनबाद. बुधवार की शाम ऑटो संघ, एसडीएम, डीटीओ व अन्य अधिकारियों के साथ चली बैठक विफल हो गयी. ऑटो वालों ने कहा कि हड़ताल जारी रहेगी. दो घंटे तक चली बैठक में निगम के अधिकारी के उपस्थित नहीं होने से पार्किंग शुल्क को लेकर निर्णय नहीं हो सका. भाड़ा वृद्धि पर एसडीएम ने समय मांगा. शुक्रवार को नगर निगम में बैठक होगी. भाड़ा में बढ़ोतरी पर 10 मई को वार्ता होगी. ऑटो चालकों का कहना था कि कई जगह उनसे अवैध वसूली भी की जाती है. इस पर ऑटो वालों को ऐसे लोगों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है.
जब तक हड़ताल, चलेगी ग्रामीण बस : डीटीओ पंकज साह ने बताया कि गुरुवार से ऑटो के विकल्प में ग्रामीण बस चलायी जायेगी. बिग बाजार से स्टेशन, बरवाअड्डा से स्टेशन, झरिया से स्टेशन और कतरास से स्टेशन बस सेवा शुरू की जायेगी. डीटीओ ने बताया कि जब तक हड़ताल चलेगी तब तक बस चलेगी. हड़ताल लंबी होने पर बसों में बढ़ोतरी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें