धनबाद: पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का आइएसएम के निकट राइजिंग पाइप लाइन फटने के कारण सैकड़ों गैलन पानी बह गया. पानी जलमीनार तक नहीं पहुंच पाने के कारण हीरापुर, पुलिस लाइन, चीरागोरा सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई. पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों के लोगों के हलक सूखने लगे. इन क्षेत्रों में दोनों में से एक भी समय जलापूर्ति नहीं हुई.
गरमी से लोग परेशान रहे. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि सुबह छह बजे ही किसी ट्रक के धक्के से राइजिंग पाइप फट गयी. इसके कारण आपूर्ति बाधित हो गयी. मरम्मत का काम चल रहा है. देर रात तक मरम्मत हो जाने की स्थिति में गुरुवार से आपूर्ति सामान्य हो सकती है. मालूम हो कि आये दिन आइएएसएम के निकट पाइप लाइन फट जा रही है. अप्रैल में दो बार और इसी माह एक बार पहले भी वहां की पाइप लाइन फट गयी थी, जिसके कारण आपूर्ति बाधित हो गयी थी. पिछली बार केबल कंपनी की जेसीबी मशीन के कारण पाइन लाइन फटी थी. गरमी के दिन में पानी की आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
बिजली की आंख मिचौनी जारी : धैया क्षेत्र में सुबह दस बजे से पौने 11 बजे, मनईटांड़ में दस बजे से 11 बजे तक एवं आमाघाटा क्षेत्र में सुबह नौ बज कर 35 मिनट से पौने 11 बजे तक, शाम छह बज कर,37 मिनट से सात बज कर, 10 मिनट तक, शाम 7.30 बजे से सात बज कर 40 मिनट तक बिजली कटी रही.
जीएम की आज बैठक : बिजली जीएम सुभाष कुमार सिंह ने राजस्व एवं बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 15 मई को धनबाद एवं चास के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. जीएम ने बताया कि इसमें ग्रामीण विद्युतीकरण से लेकर अन्य सभी पहलुओं पर चर्चा की जायेगी.