23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल-पल हो रहा बलात्कार, देश हो रहा शर्मसार

धनबाद : मोदी जी हमें सुरक्षा दो, हमें इंसाफ चाहिए, हम जीना चाहते हैं, बलात्कारियों को फांसी दो, बेटी बचाओ, देश बचाओ, मान-सम्मान से जीने दो. हाथ जंजीर से बंधे और चारों तरफ नारे वाले पोस्टर. कुछ ऐसे ही अंदाज में सोमवार को वीमेन्स वेलफेयर फाउन्डेशन ने देश में हो रहे लगातार दुष्कर्म के मामले […]

धनबाद : मोदी जी हमें सुरक्षा दो, हमें इंसाफ चाहिए, हम जीना चाहते हैं, बलात्कारियों को फांसी दो, बेटी बचाओ, देश बचाओ, मान-सम्मान से जीने दो. हाथ जंजीर से बंधे और चारों तरफ नारे वाले पोस्टर. कुछ ऐसे ही अंदाज में सोमवार को वीमेन्स वेलफेयर फाउन्डेशन ने देश में हो रहे लगातार दुष्कर्म के मामले के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली.
रैली जिला परिषद मैदान से लेकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए कोर्ट मोड़ तक गयी. फाउंडेशन की संस्थापक जेएमएम महिला मोर्चा की केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में हर तरफ दुष्कर्म के मामले घटित हो रहे हैं. छोटी-छोटी बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है. मौके पर आरती श्रीवास्तव, कमलजीत कौर, शोभा तिवारी, नाजिया फरजाना, अर्पिता अग्रवाल, नीलम तिवारी, रजिया परवीन, भारती सिंह, नीतू देवी, शबनम, अंकित, जोया तैनक, रुबी शाही आदि मौजूद थीं.
यूथ यंग 21 को निकालेगा कैंडल मार्च : यूथ यंग धनबाद द्वारा 21 अप्रैल को देश में हो रहे दुष्कर्म के विरोध में दिन में कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. यह कैंडल मार्च बेकारबांध से रणधीर वर्मा चौक तक होगा. यूथ यंग सिर्फ धनबाद के स्कूली छात्रों का संगठन है. उनमें देवाशीष कुमार, अकांक्षा सिंह, शिवा कुमार, अमन सिन्हा और करण अग्रवाल के साथ दर्जनों छात्र शामिल है.
कैंडल मार्च 21 को : देश में हो रहे दुष्कर्म के विरोध में यूथ यंग धनबाद की आेर से 21 अप्रैल को कैंडल मार्च निकाल जायेगा. यूथ यंग सिर्फ धनबाद के स्कूली छात्रों का संगठन है, इसलिए यह कैंडल मार्च शनिवार को दिन में ही बेकारबांध से रणधीर वर्मा चौक तक निकाला जायेगा.
महिला सुरक्षा सेवा संगठन का कैंडल मार्च
धनबाद. देश में नाबालिगों और महिलाओं से हो रहे दुष्कर्म के विरोध में महिला सुरक्षा सेवा संगठन ने बुधवार की शाम को रांगाटांड़ से बैंकमोड़ तक कैंडल मार्च निकाला. मार्च में बड़ी संख्या में शामिल महिलाएं एवं बच्चियां स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वूमेन, रेप की वजह हमारे कपड़े नहीं, लड़कों की गंदी सोच है, रेपिस्टो की एक ही सजा फांसी, आैर कितनी निर्भया’ लिखी तख्तियां ली हुई थीं.
यूथ सैल्यूट तिरंगा ने दी दुष्कर्म पीड़िता मृत बच्चियों को श्रद्धांजलि
धनबाद. रणधीर वर्मा चौक पर यूथ सैल्यूट तिरंगा ने बुधवार को देश में दुष्कर्म की शिकार होकर अपनी जान गंवाने वाली बच्चियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. सरकार और प्रशासन से मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा सुनायी जाये. प्रशासन से अपील की कि बेटियों को सुरक्षा दी जाये. मौके पर कुणाल सिंह, संदीप सिंह, चंदन कुमार, अनिमेष सिंह, शशांक शेखर राय, रोहित सिंह, नीरज चंद्रवंशी, सुधांशु कुमार, अजीत पासवान, अभय पासवान, राजा सिंह, समीर चंद्रवंशी, अंकित नागर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें