Advertisement
सदर अस्पताल को जल्द हैंडओवर करने का निर्देश
धनबाद : सदर अस्पताल भवन को मुख्यालय ने जल्द सिविल सर्जन को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है. भवन हैंडओवर होने के बाद सरकार इसे खोलने के लिए चिकित्सकों व कर्मियों की बहाली प्रक्रिया शुरू करेगी. अस्पताल में आवश्यक उपकरण भी लगाये जायेंगे. इधर, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने इस निर्देश के आलोक में […]
धनबाद : सदर अस्पताल भवन को मुख्यालय ने जल्द सिविल सर्जन को हैंडओवर करने का निर्देश दिया है. भवन हैंडओवर होने के बाद सरकार इसे खोलने के लिए चिकित्सकों व कर्मियों की बहाली प्रक्रिया शुरू करेगी. अस्पताल में आवश्यक उपकरण भी लगाये जायेंगे. इधर, सिविल सर्जन डॉ आशा एक्का ने इस निर्देश के आलोक में संबंधित एजेंसी से बात की.
इस पर संवेदक ने अप्रैल के अंत तक भवन हैंडओवर करने की बात कही. बता दें कि इससे पहले एजेंसी ने फरवरी 2018 में भवन हैंडओवर करने की बात कही थी. फिर 15 अप्रैल का समय मांगा था. अब अप्रैल अंत तक का समय मांगा है. अस्पताल भवन को वर्ष 2008 में सरकार ने स्वीकृति प्रदान की थी. नियमानुसार 18 माह में अस्पताल बनाने की बात कही गयी थी.
न जेनेरेटर लगा, न सड़क बनी
सदर अस्पताल के लिए इंटरनल बिजली का कनेक्शन तो हो गया है. लेकिन अलग से उच्च क्षमता के जेनेरेटर की जरूरत थी. जिसे जनवरी 2018 में ही लगा देना था. लेकिन अब तक जेनेरेटर नहीं लगा है. वहीं अस्पताल से मुख्य सड़क तक एप्रोच रोड भी बनाना है. इसका काम भी अब तक पूरा नहीं हुआ है. विगत माह सड़क के लिए मिट्टी समतलीकरण का काम किया गया था. फिर काम ठंडा पड़ गया.
जमशेदपुर : शहर में तेजी से हो रहे सामुदायिक भवनों के निर्माण को लेकर टाटा स्टील ने जमशेदपुर अक्षेस से गहरी आपत्ति जतायी है. टाटा स्टील के हेड (लैंड व मार्केट) अमित कुमार सिंह ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को 10 अप्रैल 2018 को पत्र लिख कर बताया है कि लीज भूमि पर टाटा स्टील के बिना एनओसी लिए किये जा रहे सामुदायिक जहां भी आपत्ति आयी, वहां काम रोक दिया गयाकिसी भी योजना का कार्य जिला योजना चयन समिति में स्वीकृति मिलने के बाद ही की जाती है, इस समिति में टाटा स्टील के भी प्रतिनिधि होते हैं.
योजना के चयन के समय उन्हें इस पर आपत्ति जतानी चाहिए. फिर भी बाद में भी टाटा स्टील की ओर से जो भी आपत्ति आयी है, हमने वहां काम बंद करा दिया है. फिलहाल आपत्ति आने के बाद शास्त्रीनगर सहित तीन जगहों पर काम रोक दिया गया है. हमें शहर के विकास में सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement