21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी व्यवसायी के ‍Rs 15 हजार झपटे

बरवाअड्डा : चीनी व्यवसायी सुनील अग्रवाल से बाइक सवार अपरोधियों ने झपट्टा मार उनका बैग छीन लिया. बैग में 15 हजार रुपये नकद सहित उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाइसेंस व कुछ जरूरी कागजात थे. बरवाअड्डा थाना में शिकायत की गयी है. सुनील ने बताया कि उनका कृषि बाजार में चीनी का होलसेल की दुकान […]

बरवाअड्डा : चीनी व्यवसायी सुनील अग्रवाल से बाइक सवार अपरोधियों ने झपट्टा मार उनका बैग छीन लिया. बैग में 15 हजार रुपये नकद सहित उनका आधार कार्ड, पेन कार्ड, लाइसेंस व कुछ जरूरी कागजात थे. बरवाअड्डा थाना में शिकायत की गयी है. सुनील ने बताया कि उनका कृषि बाजार में चीनी का होलसेल की दुकान है.

वह मेमको मोड़ के समीप स्थित हीरक स्कावायर अपार्टमेंट में रहते हैं. रात साढ़े दस बजे वह अपनी दुकान बंद कर अपने एक साथी के साथ उनकी चार पहिया गाड़ी से घर जा रहे थे. अपार्टमेंट के पास उनके दोस्त ने उन्हें गाड़ी से उतार दिया. वह अपार्टमेंट के अंदर जाने ही वाले थे कि पहले से घात लगाये पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मार कर उनका बैग छीन लिया. आगे वाले ने हेलमेट पहना हुआ था. दोनों हीरक रोड होते हुए हाइवे की ओर भाग निकले.

गर्भवती और परिजन पर हमला
धनबाद. वासेपुर में गर्भवती महिला सीमा परवीन और उसके परिवार के तीन सदस्यों पर रॉड व सब्बल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. चारों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. बैंक मोड़ थाना में दोनों तरफ से शिकायत की गयी है. सीमा परवीन के परिजन ने बताया कि रविवार की शाम पड़ोसी शकील अंसारी व उसके बेटे तौसिफ अंसारी ने अचानक उनके घर में घुस कर रॉड व सब्बल से हमला बोल दिया. उन लोगों ने छत से उसकी बहन नाज परवीन को नीचे फेंक दिया. हमले में सीमा परवीन के साथ-साथ उसके पिता मो. रिजवान अंसारी, बहन नाज परवीन और भाई मो. चांद बुरी तरह घायल हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें