22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन से पानी को तरस रहे 40 हजार लोग

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति (मैथन का पानी) नहीं हो रही है. इलाके के लगभग 40 हजार लोग गर्मी के दिनों में परेशानी से गुजर रहे हैं. किसी तरह चापाकल से काम करा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग में जब भी फोन करते है तो जवाब मिलता […]

धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में पिछले चार दिनों से जलापूर्ति (मैथन का पानी) नहीं हो रही है. इलाके के लगभग 40 हजार लोग गर्मी के दिनों में परेशानी से गुजर रहे हैं. किसी तरह चापाकल से काम करा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग में जब भी फोन करते है तो जवाब मिलता है कि थोड़ी देर में पानी दे दिया जायेगा. मगर ऐसा होता नहीं है. हमारे जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वादे तो कर दे गये, लेकिन आज तक शहर को निर्बाध पानी-बिजली मयस्सर नहीं है.
एक वक्त पानी, वह भी दो जलमीनारों से नहीं
रविवार को शहर के 19 में से 17 जलमीनारों से एक वक्त पानी मिला. दो जलमीनारों भूली व पॉलिटेक्निक से पानी नहीं खुला. जबकि सात जलमीनारों से देरी से सप्लाइ हुई. गोल्फ ग्राउंड में शाम को 6:45 बजे, मटकुरिया में सुबह 9:30, गांधी नगर में 2:30, भूदा में 10:00 चीरागोड़ा में 2:20, धनसार में 10:00, हीरापुर में 10: 45 और स्टील गेट में 9:00 बजे पानी की सप्लाइ की गयी. 10 जलमीनार से सुबह में ही पानी की सप्लाइ हो गयी थी.
अब नहीं होगी परेशानी : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता नवरंग सिंह ने बताया कि बरटांड़ में पिछले चार दिनों से पाइप बदलने का काम चल रहा था. इसलिए लोगों को पानी नहीं दिया जा रहा था. काम पूरा हो चुका है. अब लोगों को परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें