21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संविधान का पालन ही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि : सीएमडी

धनबाद : डॉ भीम राव अांबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान का पालन करके ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. देश के संविधान में प्रदत्त सामाजिक समरसता व बराबरी के अधिकारों का पालन करके ही हम देश के उपेक्षित व कमजोर वर्ग को आगे बढ़ा सकते है. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार […]

धनबाद : डॉ भीम राव अांबेडकर द्वारा बनाये गये संविधान का पालन करके ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. देश के संविधान में प्रदत्त सामाजिक समरसता व बराबरी के अधिकारों का पालन करके ही हम देश के उपेक्षित व कमजोर वर्ग को आगे बढ़ा सकते है. ये बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही.
वह शनिवार को सिस्टा की ओर से कोयला नगर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें एक मजबूत भारत निर्माण के लिए सभी लोगों को साथ में लेकर चलना होगा और सभी के साथ न्याय भी करना होगा, तभी देश की तरक्की व विकास संभव है. सिस्टा के संस्थापक व भूतपूर्व मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) आरएस राम ने दलित समाज के लोगों को जागरूक रहने की अपील की, ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहें और उनका शोषण न हो सके.
भेदभाव रहित समाज का निर्माण जरूरी : निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. साथ ही भेदभाव रहित समाज की स्थापना करनी है. इसके लिए हमें अपने आपको शिक्षित करने के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी शिक्षित करने की आवश्यकता है.
संविधान की रक्षा सभी का कर्तव्य : बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र ने कहा कि भारत का संविधान अपने आप में एक संस्था है और इस पर चल कर ही हम देश व यहां के लोगों को आगे ले जा सकते हैं. संविधान की रक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है और इसकी रक्षा हम सबों को हर-हाल में करनी होगी.
कोयला नगर में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
धनबाद . बीसीसीएल में भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीम राव अांबेडकर की 127वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कोयला नगर स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (परिचालन)देवल गंगोपाध्याय, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक (कार्मिक)आरएस महापात्र, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी कुमार अनिमेष ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीसीसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इन्होंने ने दी श्रद्धांजलि : महाप्रबंधक कार्मिक(औद्योगिक संबंध) उत्तम आइच, महाप्रबंधक कार्मिक(राजभाषा)राजपाल यादव, सीएमएस डॉ एसके चक्रवर्ती, सीएमएस डॉ एस गोलास, महाप्रबंधक कार्मिक (अधिकारी स्थापना) आहूति स्वाइन, डीपी के तकनीकी सचिव जीएम एसके सिंह, उप प्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, विभागाध्यक्ष (प्रशासनिक) संतोष कुमार सिन्हा, मुख्य प्रबंधक अमित भूषण, वरीय प्रबंधक कुमार मनोज व सिस्टा के संस्थापक आरएस राम, अध्यक्ष डॉ श्रीनिवास, महासचिव राज कुमार कनौजिया, चिमन कुमार, महेंद्र पासवान, एमपी शास्त्री, एसएस प्रसाद, सतीश रजक व बीसीसीएल के सभी एरिया से आये सिस्टा के सदस्य व कर्मचारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें