धनबाद : कोल इंडिया मे कॉमर्शियल माइनिंग को लेकर ट्रेड यूनियनों द्वारा 16 अप्रैल को प्रस्तावित हड़ताल के टलने के आसार हैं. सूत्रों के अनुसार हड़ताल टल गयी है, लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल को लेकर शुक्रवार को देर शाम नयी दिल्ली में वार्ता हुई. इस वार्ता में कोल सचिव सुशील कुमार के अलावा कोल इंडिया के डीपी मौजूद थे. मजदूर संगठनों की ओर से एटक के रमेंद्र कुमार, बीएमएस के डाॅ बसंत कुमार राय, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय तथा सीटू के डीडी रामनंदन मुख्य रूप से शामिल थे. बैठक में कॉमर्शियल माइनिंग को लेकर एक त्रिपक्षीय कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया.
इसमें कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के अधिकारी के अलावा ट्रेड यूनियन के नेतागण शामिल रहेंगे. यह कमेटी कॉमर्शियल माइनिंग से होने वाले नफा-नुकसान की सारी रिपोर्ट तैयार करेगी, जब-तक कमेटी की अनुशंसा रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जायेगी, तब-तक सरकार की ओर से कॉमर्शियल माइनिंग के प्रस्ताव पर कोई कदम नहीं उठाया जायेगा. कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया की ओर से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया गया. सूत्रों की माने तो 16 की हड़ताल टलने के आसार हैं. समाचार लिखे जाने तक देर रात तक वार्ता जारी थी. बैठक में कोयला मजदूरों की गेच्युटी का भी मामला भी मजदूर संगठनों की ओर से उठाया गया.