धनबाद : संत एंथोनी चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा ‘गुड फ्राइडे’ के दिन ईसा मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण त्याग दिये थे. आज सारी मानवता बुराई के दलदल में फंस चुकी है. ये बुराइयां मनुष्य के स्वार्थ के कारण है.आज बुराई मानवता पर राज कर रही है. क्रूस पर बलिदान के साथ ही उन्होंने हमें यह सिखाया है
कि बुराई का साथ देकर हमें कभी कुछ हासिल नहीं हो सकता बल्कि उस बुराई पर जीत दर्ज करने के लिए हमें प्यार, विश्वास और परमेश्वर के सामर्थ्य का सहारा लेना चाहिए. क्रूस की मृत्यु को स्वीकार कर यीशु मसीह ने प्यार की परिभाषा ही बदल दी. आज की मानव जाति को प्रभु के इस नि:स्वार्थ प्यार को समझने की आवश्यकता है. आज के दिन हमें यह स्मरण करने की जरुरत है कि हमारे जीवन में दु:ख तकलीफ है, लेकिन फिर भी हमें उसके लिए गलत रास्ता नहीं अपनाना है.
यीशु मसीह अपनी मृत्यु (फ्राइडे) के तीसरे दिन रविवार को जी उठे थे. इस पावन अवसर की खुशी में इसाई धर्मावलंबी ‘गुड फ्राइडे’ के तीसरे दिन रविवार को ‘ईस्टर संडे’ मनाते है. एक अप्रैल को सुबह सात बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. प्रार्थना सभा समप्ति के बाद सभी एक दूसरे को ‘हैप्पी ईस्टर’ कह कर बधाई देंगे.