19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु के बताये मार्ग का अनुसरण करें : अमातुष कुजूर

धनबाद : संत एंथोनी चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा ‘गुड फ्राइडे’ के दिन ईसा मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण त्याग दिये थे. आज सारी मानवता बुराई के दलदल में फंस चुकी है. ये बुराइयां मनुष्य के स्वार्थ के कारण है.आज बुराई मानवता पर राज […]

धनबाद : संत एंथोनी चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर फादर अमातुस कुजूर ने अपने संदेश में कहा ‘गुड फ्राइडे’ के दिन ईसा मसीह ने क्रूस पर अपने प्राण त्याग दिये थे. आज सारी मानवता बुराई के दलदल में फंस चुकी है. ये बुराइयां मनुष्य के स्वार्थ के कारण है.आज बुराई मानवता पर राज कर रही है. क्रूस पर बलिदान के साथ ही उन्होंने हमें यह सिखाया है

कि बुराई का साथ देकर हमें कभी कुछ हासिल नहीं हो सकता बल्कि उस बुराई पर जीत दर्ज करने के लिए हमें प्यार, विश्वास और परमेश्वर के सामर्थ्य का सहारा लेना चाहिए. क्रूस की मृत्यु को स्वीकार कर यीशु मसीह ने प्यार की परिभाषा ही बदल दी. आज की मानव जाति को प्रभु के इस नि:स्वार्थ प्यार को समझने की आवश्यकता है. आज के दिन हमें यह स्मरण करने की जरुरत है कि हमारे जीवन में दु:ख तकलीफ है, लेकिन फिर भी हमें उसके लिए गलत रास्ता नहीं अपनाना है.

यीशु मसीह अपनी मृत्यु (फ्राइडे) के तीसरे दिन रविवार को जी उठे थे. इस पावन अवसर की खुशी में इसाई धर्मावलंबी ‘गुड फ्राइडे’ के तीसरे दिन रविवार को ‘ईस्टर संडे’ मनाते है. एक अप्रैल को सुबह सात बजे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. प्रार्थना सभा समप्ति के बाद सभी एक दूसरे को ‘हैप्पी ईस्टर’ कह कर बधाई देंगे.

रविवार को इस्टर संडे
रविवार को इस्टर संडे है. इस्टर संडे प्रभु यीशु के जी उठने की खुशी में मनाते हैं. जोड़ाफाटक स्थित कब्र में मसीही भाई बहन अपने पूर्वज की याद में कैंडल जलायेंगे. सुबह तीन बजे अपने पूर्वज के कब्र पर गुलाब का फूल रखेंगे और कैंडल जलायेंगे. सुबह छह बजे चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी. सभी एक दूसरे को इस्टर संडे विश करेंगे.
एक ही दिन में कोयला उत्पादन हुआ आधा
एक नजर में एरिया का प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें