धनबाद : कोल इंडिया एससी/एसटी इंप्लाइज एसोसिएशन (सिस्टा) की बैठक मंगलवार को जगजीवन नगर स्थित क्लब में शंभु पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों से सिस्टा के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी के अपराध नियंत्रण कानून के विरुद्ध दिये गये फैसले का विरोध किया गया. एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार कन्नौजिया ने कहा कि सरकार कोर्ट की आड़ में एससी-एसटी के अधिकारों का हनन कर रही है.
अगर सरकार एससी-एसटी के अधिकारों को लेकर गंभीर है तो संसद में कोर्ट के फैसले के विरुद्ध बिल लाकर उनके अधिकारों को पूर्ववत रखे. निर्णय लिया गया कि सिस्टा दो अप्रैल के भारत बंद का समर्थन करेगा. इस आलोक में एक अप्रैल को जिला परिषद मैदान से आंबेडकर चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं बंद के समर्थन में दो अप्रैल को कोयला नगर से मजदूर चौक तक विरोध मार्च निकाला जायेगा. बैठक में सुखदेव प्रसाद पासवान, अमरजीत रविदास, जयश्री, अशोक कुमार कन्नौजिया, भोला प्रसाद, शिव नारायण रजक, संजय कुमार प्रसाद, रामनाथ आदि उपस्थित थे.