21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन तक तड़पता रहा युवक धनबाद में हुआ आश्चर्यजनक ऑपरेशन

धनबाद : दोस्तों की करतूत से चेन्नई में काम करने गये गिरिडीह के युवक मुनेश्वर किस्कू की जान पर बन आयी. दोस्तों ने मजाक में युवक के निजी अंग में लोहे की बियरिंग पहना दी. बियरिंग अटक गयी. तीन दिनों से यूरिन (पेशाब) बंद हो गया. किसी तरह युवक गिरिडीह पहुंचा. यहां तीन दिनों तक […]

धनबाद : दोस्तों की करतूत से चेन्नई में काम करने गये गिरिडीह के युवक मुनेश्वर किस्कू की जान पर बन आयी. दोस्तों ने मजाक में युवक के निजी अंग में लोहे की बियरिंग पहना दी. बियरिंग अटक गयी. तीन दिनों से यूरिन (पेशाब) बंद हो गया. किसी तरह युवक गिरिडीह पहुंचा. यहां तीन दिनों तक अस्पताल के चक्कर लगाते रहा. आखिरकर धनबाद के एक निजी अस्पताल में बड़ी मशक्कत से बियरिंग को काटा गया. अपने तरह का आश्चर्यजनक ऑपरेशन से मामला चर्चा में बना हुआ है. युवक आइसीयू में है, स्थिति खतरे से बाहर है.

क्या है मामला : गांडेय प्रखंड के इरचिट्टा गांव निवासी शिव लाल कस्किू का पुत्र मुनेश्वर किस्कू (23) तीन वर्ष से चेन्नई के एक सूता काटने वाले कारखाने में काम कर रहा था. बीच-बीच में घर भी आता था. दूसरे गांव के कुछ लड़के भी वहां काम कर रहे थे. सभी एक रूम में ही रहते थे. इस दौरान कारखाना के एक बियरिंग को दोस्तों ने उसके निजी अंग में पहना दिया. लेकिन बियरिंग अंग में जाकर अटक गयी. 21 मार्च को युवक चेन्नई से किसी तरह गिरिडीह अपनमे गांव पहुंचा.
परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन भी मामले पर सकते में आ गये. गिरिडीह में कुछ चिकित्सकों के पास गये. लोहा पीटने वाले मिस्त्री के पास भी गये, लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर लिये. पिता शिव ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं. दो बेटे व दो बेटियां है.
पीएमसीएच ने भी खड़े किये हाथ
शनिवार की शाम को युवक को परिजन पीएमसीएच लेकर आये. यहां पर केस देखकर चिकित्सकों ने भी हाथ खड़े कर लिये. चिकत्सिकों का कहना था कि बियरिंग को पहले निकाल कर आइए. तभी इलाज किया जा सकता है. इसके बाद परिजन एक मिस्त्री के पास भी गये, वह भी मुकर गया. लाचार परिजन यहां से कोलाकुसमा के बलियापुर रोड के जेपी अस्पताल गये. यहां भी चिकत्सिक देखकर दंग रह गये.
डॉक्टर के साथ मिस्त्री भी आये ऑपरेशन थियेटर में
निजी अस्पताल में युवक का ऑपरेशन शुरू किया गया. अस्पताल के प्रदीप मंडल ने डॉक्टर के साथ यहां पर वेल्डिंग मिस्त्री को भी बुलाया. ऑपरेशन के औजार के साथ लोहा काटने की मशीन भी आयी. मिस्त्री ने सबसे पहले लोहा व सरिया काटने वाले ग्रेंडर से किसी तरह बियरिंग को काटा. इसके बाद परिजनों के साथ चिकित्सकों ने राहत की सांस ली.
शादी के चौथे महीने पत्नी की मौत, आयकर कर्मी गिरफ्तार
गला घोंट कर हत्या करने का आरोप
रश्मि के चाचा राजेश कुमार का कहना है कि कुणाल ने शनिवार की 11 बजे उनके भाई (रश्मि के पिता) को फोन कर कहा कि बेटी ने फांसी लगायी थी. वह हॉस्पिटल में भर्ती है. भाई की सूचना पर वह तत्काल हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि रश्मि हॉस्पिटल आने से पहले ही मर चुकी थी. रश्मि के मां-पिता समेत परिवार के अन्य लोग पहुंच गये. रश्मि के चाचा का कहना है कि कुणाल रश्मि की मौत को आत्महत्या बता बचने की कोशिश कर रहा है. रश्मि की गला घोंटकर हत्या कर फांसी का रूप देना चाह रहा है. मामला दहेज से जुड़ा है. दहेज के लिए रश्मि की हत्या की गयी है. कुणाल के साथ उसके मां व पिता की भी संलिप्तता है.
पुलिस छानबीन में कुणाल के खिलाफ साक्ष्य
कुणाल ने पुलिस को बताया कि रात में पति-पत्नी में विवाद हुआ था. पत्नी नाराज थी. पत्नी कमरा बंद कर पंखा के हुक में लटक गयी थी. दरवाजा को धक्का देकर खोला तो उसे झूलते पाया. तत्काल उतार कर निकट के निजी अस्पताल ले गये. इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी. दहेज मांगने, प्रताड़ित करने की बात गलत है. पुलिस का कहना है कि अंदर से दरवाजा बंद कर धक्का देकर देखा गया तो दरवाजा नहीं खुला. पलंग से पंखा की ऊंचाई ज्यादा है जहां अकेले लटकना संभव नहीं है. गला में खरोंच के निशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें