गोविंदपुर : थाना क्षेत्र की बीच बाजार दुदानी कॉलोनी में केके पॉलिटेक्निक के छात्र सुजीत सागर उर्फ झुनू (20) ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पंखे के सहारे झूल गया. सुजीत मैकेनिकल अंतिम वर्ष का छात्र था. उसका घर कोडरमा के दुधीमाटी में है. वह शिक्षक गौरचंद्र दास के आवास में किराये पर रहता था. मकान मालिक ने आज सुबह जब दरवाजा खुला नहीं देखा, तो आवाज लगायी. काफी देर आवाज लगाने के बाद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने गोविंदपुर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार एवं सअनि राजू मांझी आदि मौके पर पहुंचे. कोडरमा से माता-पिता व भाई अंकित कुमार भी आ गये. सभी के समक्ष पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो पंखे के सहारे शव झूलता पाया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. बाद में शव परिजन को सौंप दिया गया.
बहुत कुछ कह रहा सुसाइड नोट : सुजीत सागर के पिता संजीव कुमार ठाकुर कोडरमा में प्राइवेट टीचर हैं. परिवार कोडरमा के दुधीमाटी में रहता है. परिवार में मां-पिता के अलावा एक भाई है. पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया गया है. सुजीत ने लिखा है कि वह असफलता के कारण स्वत: आत्महत्या कर रहा है. हालांकि एक कागज पर लिखा- ‘कोई समाज का सोच बदलो’ संदेश अपने आप में बहुत कुछ कहता है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक का दाह-संस्कार स्थस्थनीय खुदिया नदी के किनारे किया जायेगा.