19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद को देंगे वर्ल्ड क्लास कैंसर संस्थान : डाॅ पांडेय

संबोधित करने भावुक हुए एशियन हेल्थकेयर के चेयरमैन धनबाद : एशियन हेल्थ केयर के चेयरमैन सह मैनेजिंग डाॅरेक्टर पद्मश्री डॉ एनके पांडेय ने कहा कि धनबाद की जनता से किया गया वादा पूरा किया. डेढ़ वर्ष के अंदर यहां न्यूरो, काॅर्डियक सेवा शुरू कर दी. विस्वस्तरीय मशीनें व उपकरण लगाये गये हैं. द्वितीय फेज में […]

संबोधित करने भावुक हुए एशियन हेल्थकेयर के चेयरमैन

धनबाद : एशियन हेल्थ केयर के चेयरमैन सह मैनेजिंग डाॅरेक्टर पद्मश्री डॉ एनके पांडेय ने कहा कि धनबाद की जनता से किया गया वादा पूरा किया. डेढ़ वर्ष के अंदर यहां न्यूरो, काॅर्डियक सेवा शुरू कर दी. विस्वस्तरीय मशीनें व उपकरण लगाये गये हैं. द्वितीय फेज में यहां बगल में बिल्डिंग बनेगी. जल्द इसका काम भी शुरू किया जायेगा. संबोधित करते हुए डॉ पांडेय भावुक भी हो गये. कहा कि धनबाद में बचपन बीता, पढ़ाई हुई. धनबाद से अटूट लगाव है. आज उसे पूरा कर रहा हूं.
मैं खूद को झारखंडी मानता हूं. कहा कि धनबाद में वर्ल्ड क्लास का कैंसर संस्थान धनबाद में देंगे. रांची में भी सरकार का सहयोग रहा तो ढाई-तीन ‌वर्षों के अंदर चार से पांच सौ बेड का अस्पताल बनाऊंगा.
पारा व नर्सिंग स्कूल खोलेंगे : डॉ पांडेय ने बताया कि छह माह में यहां पारा मेडिकल संस्थान खोलेंगे. इसके बाद नर्सिंग स्कूल खोला जायेगा. हम रोगजार सृजन भी कर रहे हैं. तीन सौ प्रत्यक्ष लोगों को अभी नौकरी मिली है. मुख्यमंत्री ने पारा व नर्सिंग संस्थान के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही. डॉ पांडेय ने कहा कि झारखड में इंसेंटिव केयर देना पाथमिकता है. इसके लिए लोग बाहर जाने को विवश होते हैं.
दो माह में खुलेंगे छह नर्सिंग स्कूल
नर्सों की कमी सभी जगहों पर हैं. ऐसे में दो माह में झारखंड में छह नर्सिंग स्कूल खुलने जा रहे हैं. चान्हों में अत्याधुनिक नर्सिंग स्कूल खोले जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि आदिवासी बहनें सेवा के क्षेत्र में आगे रहती हैं. इन बहनों को आगे बढ़ाने के लिए नर्सिंग की ट्रेनिंग देंगे. कौशल विकास के तहत अन्य लड़कियों को भी नर्सिंग की पढ़ाई करायेंगे. इसके बाद इनकी बहाली की जायेगी.
10 वर्षों से धनबाद में बन रहा सदर अस्पताल, दुर्भाग्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 वर्षों में राजनीतिक स्थिरता के कारण झारखंड विकास से काफी पीछे चला गया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पीछे चले गये. धनबाद में 10 वर्षों तक सदर अस्पताल बन ही रहा है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आम लोग व गरीब जनता अपना इलाज सरकारी अस्पताल व बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में ही करवाते हैं. सरकार की कोशिश होगी कि दो से तीन माह में सदर का काम पूरा हो जाये, इसके बाद इसे खोला जाये. सदर अस्पताल खुलने से आम लोगों को राहत मिलेगी, वहीं पीएमसीएच धनबाद का लोड भी कम होगा. लोगों को बेहतर सेवा मिलेगी.
डॉक्टरों की कमी पूरी करने की हो रही कोशिश
देश भर में चिकित्सकों की भारी कमी है. झारखंड में कई बार वैकेंसी निकालने के बावजूद चिकित्सकों के पद खाली रह जा रहे हैं. इसे देखते हुए झारखंड की एक टीम साउथ इंडिया गयी है. यहां पर मेडिकल काॅलेजों में कैंपस सेलेक्शन कर वेतन में बढ़ोतरी कर डाॅक्टरों को झारखंड में सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में कमी पूरी की जायेगी. बीएससी पास छात्र-छात्राओं को तीन वर्ष तक कम्यूनिटी मेडिसिन की पढ़ाई करवा कर उसे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें