22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति के दौरे के लिए फूलप्रूफ तैयारी : सजल

धनबाद: राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव (सीएस) सजल चक्रवर्ती ने कहा है कि दस मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के धनबाद दौरे के दौरान सुरक्षा की फूल प्रूफ व्यवस्था की गयी है. हवाई अड्डा से ले कर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार को मुख्य सचिव ने बरवाअड्डा हवाई अड्डा […]

धनबाद: राज्य के प्रभारी मुख्य सचिव (सीएस) सजल चक्रवर्ती ने कहा है कि दस मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के धनबाद दौरे के दौरान सुरक्षा की फूल प्रूफ व्यवस्था की गयी है.

हवाई अड्डा से ले कर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार को मुख्य सचिव ने बरवाअड्डा हवाई अड्डा से ले कर आइएसएम लोअर ग्राउंड, जहां शनिवार को दीक्षांत समारोह होना है, का मुआयना किया. उनके साथ डीजीपी राजीव कुमार, कैबिनेट सचिव जेबी तुबिद भी हेलीकॉप्टर से आये थे. अधिकारियों ने सबसे पहले हवाई अड्डा पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां के अधिकारियों को कई निर्देश दिये. वहां पर जोनल आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह, डीआइजी देव बिहारी शर्मा, उपायुक्त प्रशांत कुमार, एसपी हेमंत टोप्पो सहित कई अधिकारी मौजूद थे. हवाई अड्डा पर मौजूद वायु सेना के अधिकारियों से भी बातचीत की . सिग्नल सिस्टम के बारे में जानकारी ली.

कारकेड ले कर आइएसएम पहुंचे : हवाई अड्डा से सीएस, डीजीपी अन्य सभी अधिकारी के साथ कारकेड ले कर आइएसएम गये. वहां मुख्य स्टेज, हॉल तथा जहां से आंगतुक एवं अन्य अतिथि प्रवेश करेंगे का निरीक्षण किया. आइएसएम के रजिस्ट्रार से तैयारी का हर एंगल से जायजा लिया गया. मसलन कितनी कुरसियां लगायी जायेंगी, कितने लोग स्टेज पर रहेंगे, कितनी दूर राष्ट्रपति को पैदल चलना पड़ेगा. डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए पूर्व से निर्धारित व्यवस्था में बदलाव का निर्देश दिया.

तैयारी संतोषजनक : सीएस
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते सीएस सजल चक्रवर्ती ने कहा कि तैयारी संतोषजनक है. अधिकारियों को इसे पूरी तत्परता के साथ निभाने के लिए कहा गया है. कहा कि दस मई को यहां गरमी अधिक पड़ने की संभावना है. राष्ट्रपति को कम से कम धूप में रहना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

राज्य पुलिस रहेगी सुरक्षा में : डीजीपी
डीजीपी राजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान हवाई अड्डा से ले कर आइएसएम तक राज्य पुलिस ही सुरक्षा में रहेगी. कार्यक्रम स्थल को सेना के हवाले करने की कोई योजना नहीं है. राज्य पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने में सक्षम है. कितनी संख्या में पुलिस बल रहेगा के जवाब में कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसका खुलासा नहीं किया जा सकता. लेकिन, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल होगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से दस मई को धनबाद शहर का ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें