धनबाद: आरएसपी कॉलेज, झरिया के असिस्टेंट प्रोफेसर सह बर्सर डॉ जयगोपाल मंडल ने प्राचार्य डॉ बी कुमार पर प्रताड़ना के आरोप लगाये हैं. इस बाबत डॉ मंडल ने कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के सचिव को भी पत्र लिखा था.
पदभार ग्रहण करने से शुरू हुआ प्रताड़ना : डॉ मंडल ने बताया कि छह मार्च को बर्सर का पद मिलने के समय से लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. कहा : उनके कुछ बिलों के भुगतान का विरोध किया था. इन बिलों में चालक का भत्ता, गैरकानूनी टीए बिल, डायरी एवं बिजली के उपकरण शामिल हैं. इन बिलों के लिए न तो कोई आदेश या कॉलेज की क्रय समिति के ही कार्यादेश थे. बर्सर ने इस बाबत सोमवार को विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से मार्गदर्शन मांगा है.
प्रावधान से अधिक भत्ता : डॉ मंडल ने बताया कि चालक का भत्ता प्राचार्य को 1,500 रुपये प्रतिमाह का प्रावधान है, जबकि प्राचार्य लंबे समय तक 4,500 रुपये प्रतिमाह लेते रहे. उन्होंने केवल दो महीने ही 1,500 रुपये के हिसाब से इसका भुगतान लिया. यही नहीं, प्राचार्य डॉ कुमार ने मुङो चुप रहने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की पेशकश की और चतरा भेज देने की धमकी भी दी.