23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.32 करोड़ की ठगी में दीपक सांवरिया गिरफ्तार

बैंक मोड़ पुलिस ने की कार्रवाई, हाइकोर्ट से खारिज हो चुकी थी अग्रिम जमानत की अर्जी धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने कोल कारोबारी और निसान वाहनों के शो-रूम संचालक दीपक सांवरिया उर्फ डब्बू सांवरिया को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. शांति भवन स्थित ऑफिस से आरोपित की गिरफ्तारी हुई. डब्बू पर भावेश कोमोट्रेड […]

बैंक मोड़ पुलिस ने की कार्रवाई, हाइकोर्ट से खारिज हो चुकी थी अग्रिम जमानत की अर्जी

धनबाद : बैंक मोड़ पुलिस ने कोल कारोबारी और निसान वाहनों के शो-रूम संचालक दीपक सांवरिया उर्फ डब्बू सांवरिया को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. शांति भवन स्थित ऑफिस से आरोपित की गिरफ्तारी हुई. डब्बू पर भावेश कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से एक करोड़ 32 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. मामले में कंपनी के डायरेक्टर कतरास निवासी त्रिलोकी सिंह ने बैंक मोड़ थाना में कांड संख्या 144-17 धारा 420, 416, 120 (बी) के तहत दीपक सांवरिया, सुनील सांवरिया व माणिक तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. सुनील व माणिक फरार चल रहे हैं.
गिरफ्तारी वारंट के बाद भी पुलिस नहीं डाल रही थी हाथ
डब्बू के खिलाफ कई माह पूर्व ही कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी था. लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस डब्बू पर हाथ नहीं डाल रही थी. डब्बू इस दौरान झारखंड भाजपा के एमपी व एमएलए से पुलिस पर दबाव डलवाने में सफल हुआ था. नेताओं के साथ डब्बू सोशल साइट पर फोटो शेयर कर राजनीतिक पहुंच होने का दावा करता रहा. इस बीच धनबाद कोर्ट व हाइकोर्ट में दीपक ने अग्रिम जमानत की अर्जी भी दी. दोनों जगह से उसकी अर्जी खारिज हो चुकी थी. वादी की ओर से भी मामले की शिकायत रांची तक की गयी थी.
क्या है आरोप
चनचनी कॉलोनी धैया निवासी दीपक के खिलाफ दर्ज एफआइआर में आरोप है कि उसने भावेश कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टरों को विश्वास में लेकर अपने स्टाफ माणिक तिवारी को भी डायरेक्टर नामित करवा लिया. बाद में पता चला कि दीपक ने अपनी कंपनी कृष्णा कोक प्राइवेट लिमिटेड में भावेश कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खाते से एक करोड़ 32 लाख रुपया ट्रांसफर करवा लिया. इसमें कर्मचारी माणिक तिवारी की मिलीभगत थी.
इसकी जानकारी कंपनी के किसी डायरेक्टर व शेयर होल्डर को नहीं दी गयी. इस संबंध में कंपनी के डायरेक्टर त्रिलोकी सिंह ने जुलाई 2017 में बैंक मोड़ थाना में भावेश कोमोट्रेड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके पहले मई 2017 में भी त्रिलोकी सिंह की ओर से दीपक के खिलाफ धनसार थाने में 89 लाख की धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें