दोबारी कोलियरी ऑफिस में सीबीआइ एसीबी की दबिश
Advertisement
घूस लेते पीएफ क्लर्क गिरफ्तार
दोबारी कोलियरी ऑफिस में सीबीआइ एसीबी की दबिश कुइयां कोलियरी में सपोर्ट हेल्पर है पीड़िता कर्मी के पुत्र ने की थी शिकायत घनुडीह / धनबाद : सीबीआइ एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया की दोबारी कोलियरी कार्यालय में छापेमारी कर पीएफ क्लर्क संजय निषाद को दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार […]
कुइयां कोलियरी में सपोर्ट हेल्पर है पीड़िता
कर्मी के पुत्र ने की थी शिकायत
घनुडीह / धनबाद : सीबीआइ एसीबी की टीम ने मंगलवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया की दोबारी कोलियरी कार्यालय में छापेमारी कर पीएफ क्लर्क संजय निषाद को दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. क्लर्क कुइयां कोलियरी में कार्यरत सपोर्ट हेल्पर रूपा बाउरी से पांच हजार रुपये घूस मांग रहा था. कर्मी के पुत्र सुभाष बाउरी ने सीबीआइ के एसपी से इसकी शिकायत की थी. आज सीबीआइ एसीबी की आठ सदस्यीय टीम मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में कोलियरी कार्यालय पहुंची. पूर्वाह्न 11.30 बजे शिकायतकर्ता के पुत्र सुभाष बाउरी ने दो हजार रुपये (सौ-सौ के नोट) पीएफ क्लर्क को दिये. पहले से तैयार अधिकारियों ने उसे पैसे के साथ दबोच लिया. टीम क्लर्क संजय को लेकर दोबारी पीओ कार्यालय पहुंची. पीओ कक्ष में तीन घंटे तक उससे पूछताछ चली. अधिकारियों ने कार्मिक प्रबंधक राणा एसके सिंह व दोबारी पीओ जीडी महतो से भी मामले में पूछताछ की व उन्हें फटकार लगायी.
घूस लेते पीएफ
कहा कि उनके कार्यालय में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी होनी चाहिए. सीबीआइ अधिकारियों ने कार्यालय में रखे कागजातों की जांच भी की.
पीएफ काॅन्ट्रिब्यूशन भेजने को मांगे थे पांच हजार : बलियापुर प्रखंड की आमटाल निवासी रूपा बाउरी सपोर्ट हेल्पर है. वह अगस्त, 2015 में दोबारी कोलियरी से स्थानांतरित होकर कुइयां कोलियरी आयी. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी उसका पीएफ कॉन्ट्रिब्यूशन शीट अपडेट कर नहीं भेजा रहा था. रूपा बाउरी ने बताया कि कार्य के लिए पीएफ क्लर्क उससे पांच हजार रुपये मांग कर रहा था. कर्मी काफी परेशान थी, क्योंकि मई, 2018 में वह सेवानिवृत्त होनेवाली है. वह कई यूनियन प्रतिनिधियों से मिल सहयोग मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. आरोपी क्लर्क राकोमसं (राजेंद्र गुट) का दोबारी शाखा सचिव है. उसने कार्य के बदले पहली किश्त तीन हजार रुपये मांगे थे. बाध्य होकर रूपा बाउरी के पुत्र सुभाष बाउरी ने 28 जनवरी को सीबीआइ से शिकायत कर दी. सीबीआइ के एसपी एसीबी महेंद्र प्रसाद के निर्देश पर आरोपों की सत्यता के लिए टीम का गठन किया गया. गठित कर कार्रवाई शुरू की गयी. आज टीम कोलियरी के पीएफ कार्यालय पहुंची और दो हजार रुपये लेते आरोपी क्लर्क को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. संजय को धनबाद ले जाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement