कार्यशैली. धनबाद पुलिस का आम व खास के प्रति अलग-अलग मापदंड
Advertisement
शहर में छह बाइक की चोरी, वार्ड पार्षद वाली मिली, क्योंकि भाजपा के नेता हैं
कार्यशैली. धनबाद पुलिस का आम व खास के प्रति अलग-अलग मापदंड अन्य पांच मोटरसाइकिल आम नागरिक की, इसलिए कोई ट्रेस नहीं धनबाद : अपराध एक. खोने का दर्द एक. भारतीय दंड विधान की धारा भी एक. लेकिन शख्सीयत में अंतर, इसलिए पुलिस की कार्रवाई में दोहरा मापदंड. ठीक ही कहा जाता है कि यदि पुलिस […]
अन्य पांच मोटरसाइकिल आम नागरिक की, इसलिए कोई ट्रेस नहीं
धनबाद : अपराध एक. खोने का दर्द एक. भारतीय दंड विधान की धारा भी एक. लेकिन शख्सीयत में अंतर, इसलिए पुलिस की कार्रवाई में दोहरा मापदंड. ठीक ही कहा जाता है कि यदि पुलिस ठीक हो जाये तो चोरी की घटनाएं यूं ही आधी हो जायेगी. मंगलवार को शहर में ऐसा देखने को मिला. पुलिस की नजर में अपराध के मामले में भी इस तरह की कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बना रहा. मामला बाइक चोरी से जुड़ा हुआ है. मंगलवार को धनबाद थाना क्षेत्र में छह बाइकों की अलग-अलग जगहों में चोरी हुई, सभी ने थाने में रपट लिखायी. लेकिन सत्ताधारी दल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रियरंजन की बाइक पुलिस ने महज छह घंटे में खोज निकाली.
पुलिस की बेशक यह सफलता है, लेकिन आम नागरिकों की अन्य पांच बाइक के बारे में अज्ञात पर केस दर्ज होने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
कैसे क्या हुआ : मंगलवार दिन के 12 बजे पार्षद प्रिय रंजन की पल्सर बाइक (जेएच 10एए 9977) यूनियन क्लब के पास से चोरी हो गयी. यूनियन क्लब के पास कुछ नाबालिग लड़के खड़े थे. पार्षद ने थाना में आकर रपट लिखवायी और उन नाबालिगों पर संदेह जताया. पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. लेकिन, जांच में पता चला कि किशोर निर्दोष हैं तो उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन चूंकि मामला भाजपा नेता से जुड़ा हुआ था तो पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी. दबिश के कारण जिसने भी बाइक चुरायी, उसने आकर एलसी रोड के किनारे क्लब से दूर रख दी, पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी उसे ले नहीं जा पाया. पुलिस ने शाम छह बजे तक पार्षद की बाइक को ढूंढ निकाली. लेकिन अन्य जिन पांच लोगों की बाइक की चोरी हुई, पुलिस ने पीड़ितों से कहा कि डबल ताला लगाया था कि नहीं, दूर छोड़ कर क्यों गया, आदि सवाल पूछते रहे. इनकी बाइक नहीं मिली. पीड़ितों ने यह भी मान लिया है कि अन्य पीड़ितों की तरह उन्हें भी उनकी बाइक नहीं ही मिलेगी.
इनकी हुई है बाइक चोरी : पार्षद के अलावा धनबाद थाना क्षेत्र से पांच और लोगों की बाइक मंगलवार को चोरी हुई. उनमें विकास नगर बैंकमोड़ के रहने वाले बिंदेश्वर सिंह की बाइक (जेएच 10 एन 2211) और जोगता के रहने वाले चांद अली की बाइक (जेएच10एएस 5116) जेल गेट के पास से चोरी हुई. वहीं हील कॉलोनी से जीतेंद्र कुमार की बाइक (जेएच 02वाइ 1901) चोरी हुई. आनंद कुमार शर्मा की स्कूटी (जेएच 10एन 2670) गोल्फ ग्राउंड से और देव कुमार की बाइक हीरापुर से चोरी की गयी. पुलिस को सफलता केवल पार्षद के मामले में मिली.
कोई दोहरा मापदंड नहीं है. बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. चोर पार्षद की बाइक को शहर से बाहर नहीं निकाल पाये थे, इसलिए मिल गयी. अन्य बाइकों को भी खोज कर निकाला जायेगा.
अखिलेश्वर चौबे, इंस्पेक्टर धनबाद थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement