धनबाद: तेज हवा के झोंके के साथ सुबह में बारिश, दोपहर में कड़क धूप, दिन ढलने से पहले आसमान में काले बादल. शनिवार को धनबादवासियों ने मौसम के तीन रूपों को देखा.
इस वर्ष बैशाख माह में आधे घंटे की बारिश ने ही शहरवासियों को फील गुड कराया. आज सुबह लोग नींद से जागे तो देखा आसमां में घने काले बादल छाये हुए हैं. बिजली कड़क रही है. फिर बारिश शुरू हो गयी है. लगभग आधा घंटा हुई बारिश से ही मौसम सुहाना हो गया. दिन चढ़ने के साथ ही मौसम साफ हो गया. दोपहर होते-होते कड़क धूप निकल गयी.
हालांकि, लू नहीं चल रही थी. लेकिन सूरज देवता के मिजाज गरम थे. शाम ढलने से पहले ही एक बार फिर आसमान में घने काले बादल छा गये. ठंडी हवा के झोंके से लोगों ने फील गुड किया. इस वर्ष बैशाख में जिस तरह से लगातार पारा 40 पार रह रहा है, उससे लोग त्रहि-त्रहि कर रहे थे. पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को काफी राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो पांच मई को धनबाद में एक बार फिर बारिश हो सकती है. इससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की कमी आने की संभावना है.