गोमो : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बांग्लादेश, बंगाल और कई स्थानीय संगठन के लोग गोमो स्टेशन पहुंच नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान तेलांगना हाईकोर्ट की वकील कादिर यूनीसा भी पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि आज अगर नेताजी होते तो भारतीय उपमहाद्वीप के देशों का अलग – अलग बार्डर नहीं होता.
Advertisement
नेताजी जयंती : गोमों में जुटे दिग्गज, कहा – अगर नेताजी होते तो आज पाकिस्तान और बांग्लादेश अलग नहीं होता
गोमो : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को लेकर बांग्लादेश, बंगाल और कई स्थानीय संगठन के लोग गोमो स्टेशन पहुंच नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान तेलांगना हाईकोर्ट की वकील कादिर यूनीसा भी पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि आज अगर नेताजी होते तो भारतीय उपमहाद्वीप के देशों का अलग – अलग बार्डर […]
कादिर यूनीसा फेसबुक पर एक Reunification of Subcontinent की अभियान चलाती है.इस अभियान से 40-50 देशों के लोग भी जुड़े हैं उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से एक बड़ा अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत भारतीय महाद्वीप मे नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित अन्य देशों में बेरोकटोक आवाजाही पर जोर दिया जायेगा. इस दौरान ओपेन बार्डर पॉलिसी के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया जायेगा. गोमो में नेताजी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट बख्तियार खान इकबाल मौजूद थे. पश्चिम बंगाल दुर्गापुर से अनिमेष मुखर्जी भी मौजूद थे.
नेताजी विभाजन के खिलाफ थे
कादिर यूनीसा ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस विभाजन के खिलाफ थे. हम उनके जन्मदिन के मौके पर उपमहाद्वीप के सभी देशों को यूरोपियन यूनियन के तर्ज पर एक साथ लाने के अभियान पर कोशिश करना चाहते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बार्डर में काफी खर्च होते हैं. उन पैसो कों बचाकर दोनों देश के बेहतरी में खर्च किये जा सकते हैं. वहीं बंगाल से इस अभियान में हिस्सा लेने पी बनर्जी, एयरफोर्स के रिटायर अधिकारी ने कहा कि हमारा स्वतंत्रता इतिहास मानव का सघर्ष था लेकिन वह ताकतों की लड़ाई में उलझ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement