27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीमी गति से चल रही वर्ल्ड बैंक की फोर लेन योजना

इंपावर्ड कमेटी के पास पांच माह से लटकी है फाइल धनबाद : धनबाद की छह सड़कों पर 420 करोड़ व सीवरेज एंड ड्रेनेज पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पर्यावरण व सामाजिक सर्वे के बाद वर्ल्ड बैंक ने डीपीआर पर अपनी सहमति दे दी है. डीपीआर की तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. पिछले पांच […]

इंपावर्ड कमेटी के पास पांच माह से लटकी है फाइल
धनबाद : धनबाद की छह सड़कों पर 420 करोड़ व सीवरेज एंड ड्रेनेज पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पर्यावरण व सामाजिक सर्वे के बाद वर्ल्ड बैंक ने डीपीआर पर अपनी सहमति दे दी है. डीपीआर की तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है. पिछले पांच माह से इंपावर्ड कमेटी के पास फाइल लटकी हुई है. इंपावर्ड कमेटी से हरी झंडी मिलने के बाद एप्रूवल के लिए कैबिनेट को भेजा जायेगा. इसके बाद टेंडर निकलेगा. फिलहाल जो स्थिति है, योजना को धरातल पर उतारने में और छह माह लगेंगे.
ये सड़कें होंगी फोर लेन
कांको चौक- बिनोद बिहारी चौक- मेमको चौक- गोल बिल्डिंग चौक
बेकारबांध चौक-गांधी चौक-कंबाइंड बिल्डिंग चौक
बिरसा मुंडा चौक-पुराना बाजार चौक-जोड़ाफाटक चौक-धनसार चौक
झरिया मार्केट रोड
तेलीपाड़ा मोड़-तेलीपाड़ा-लॉ कॉलेज मोड़ सड़क
हटिया मोड़-हटिया-आरओबी-ओल्ड स्टेशन पुराना बाजार चौक
सिवरेज एंड ड्रेनेज पर खर्च होंगे 245 करोड़
सिवरेज एंड ड्रेनेज पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 154 किमी तक नयी ड्रेन बनेगी. फर्स्ट फेज में धनबाद व सिंदरी अंचल को लिया गया है. दूसरे चरण में फायर जोन एरिया को शामिल किया जायेगा. सीवरेज के लिए 200 किमी तक पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फायर जोन में सेपटे स्कीम के तहत सीवरेज व ड्रेनेज परकाम होगा.
डीपीआर स्वीकृत हो चुका है. कैबिनेट एप्रूवल का इंतजार है. फरवरी माह में संभवत: टेंडर निकलेगा. फर्स्ट फेज में कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर तक फोर लेन होगा.
सुशांत, जुडको
धनबाद के लिए दोनों प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण हैं. इंपावर्ड कमेटी के पास फाइल लटकी हुई है. यहां से एप्रूवल के बाद कैबिनेट में फाइल जायेगी. कैबिनेट एप्रूवल के बाद टेंडर निकलेगा.
चंद्रशेखर अग्रवाल, मेयर
शहर का लोड कम होगा
शहर का लोड कम करने के लिए बाइपास रूट को डेवलप किया जाना है. इसमें साइकिल ट्रैक और सर्विस लेन होगी. शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा और परिवहन की सेवाएं और बेहतर होगी.
कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक फोर लेन
प्रथम चरण में कांको मोड़ से गोल बिल्डिंग तक 20 किलोमीटर की सड़कें फोरलेन करने की योजना है. 45 मीटर चौड़ी सड़क होगी. इसमें साइकिल ट्रैक व फुटपाथ भी बनाया जायेगा. 20 किलोमीटर सड़क पर 320 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें