औचक निरीक्षण में गंदगी पाकर नगर आयुक्त ने की थी कार्रवाई
Advertisement
कर्तव्य में लापरवाही पर स्वच्छता निरीक्षक बर्खास्त
औचक निरीक्षण में गंदगी पाकर नगर आयुक्त ने की थी कार्रवाई धनबाद : कतरास अंचल के स्वच्छता निरीक्षक सुकेश कुमार को बुधवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. यह कार्रवाई कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने व अनुशासनहीनता के आरोप में की गयी. बुधवार को इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया. विभागीय जानकारी के […]
धनबाद : कतरास अंचल के स्वच्छता निरीक्षक सुकेश कुमार को बुधवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. यह कार्रवाई कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने व अनुशासनहीनता के आरोप में की गयी. बुधवार को इस संबंध में आदेश निर्गत किया गया. विभागीय जानकारी के मुताबिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारी का जायजा लेने 29 दिसंबर को नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कतरास अंचल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क और नालियां गंदी मिली. बाजार से कूड़े का उठाव भी नहीं किया गया था.
तेतुलमारी पोखर भी काफी गंदा था. स्थानीय लोगों ने साफ-सफाई को लेकर काफी आक्रोश जताया था. 30 दिसंबर को प्रात: 8:30 बजे नगर आयुक्त पुन: तेतुलमारी पोखर पहुंचे और सफाई निरीक्षक को तत्काल बुलवाया, लेकिन वह एक घंटे के बाद पहुंचे. जबकि 7 व 20 दिसंबर को हुई बैठक में सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं स्वच्छता निरीक्षकों को शहर की सफाई के लिए निर्देशित किया गया था. स्वच्छता निरीक्षक के दायित्व व कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया गया.
काम में लापरवाही पर सीधे कार्रवाई : नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका पालन ईमानदारी पूर्वक करना होगा. काम में अनुशासनहीनता पाये जाने पर सेवा समाप्त कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement