Advertisement
नक्सली बन अधिवक्ता से रंगदारी मांगने में पकड़ाया
25 दिसंबर की रात फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी धनबाद : नक्सली बन पूर्व लोक अभियोजक अमरेंद्र कुमार सहाय से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मनियाडीह निवासी दिलीप साव नामक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस को मास्टरमाइंड टिंकू साव की तलाश है. […]
25 दिसंबर की रात फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी
धनबाद : नक्सली बन पूर्व लोक अभियोजक अमरेंद्र कुमार सहाय से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने मनियाडीह निवासी दिलीप साव नामक युवक को हिरासत में लिया है.
पुलिस को मास्टरमाइंड टिंकू साव की तलाश है. पुलिस के अनुसार रंगदारी मांगने वाला टिंकू साव ही है. टिंकू के घर पर छापा मारने के दौरान वह घर से फरार मिला. टिंकू की मनियाडीह में अपनी राशन दुकान है. वहीं हिरासत में लिया गया दिलीप साव दर्जी का काम करता है. दिलीप ने पुलिस को बताया कि उसने बीएसएनएल का एक सिम कार्ड खरीदा था. मंहगा कॉल रेट होने की वजह से उसने सिम को मोबाइल से निकाल दूसरा सिम लगा लिया था.
कुछ दिन पूर्व उसकी नाबालिग बेटी से उसका चचेरा भाई टिंकू साव सिम कार्ड मांग कर ले गया था. उसके बाद उसने सिम कार्ड नहीं लौटाया. पुलिस ने बताया कि उसी सिम कार्ड से अधिवक्ता अमरेंद्र सहाय से 25 दिसंबर की रात 9 बजे फोन करके दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. फोन करने वाले ने अपने आप को नक्सली बताते हुए यह कहा था कि पैसा नहीं देने पर उन्हें कोर्ट से ही अगवा कर जंगल ले जाया जाएगा.
अमरेंद्र सहाय ने धनबाद थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. पूछ -ताछ में दिलीप ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह झाविमो पार्टी से जुड़ा हुआ है. मामले में दिलीप से पूछ-ताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement