22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा मोटर के पास रेलकर्मी को चाकू घोंपा, स्थिति नाजुक

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हावड़ा मोटर के समीप शनिवार की रात साढ़े आठ बजे बीच सड़क से गाड़ी हटाने के सवाल पर हुए झगड़े में रेलकर्मी कुणाल चौबे उर्फ रोमी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उसे पहले निकट के नर्सिंग होम, फिर सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया. […]

धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के हावड़ा मोटर के समीप शनिवार की रात साढ़े आठ बजे बीच सड़क से गाड़ी हटाने के सवाल पर हुए झगड़े में रेलकर्मी कुणाल चौबे उर्फ रोमी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उसे पहले निकट के नर्सिंग होम, फिर सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया. कुणाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. घटना को अंजाम दे कार सवार सद्दाम व राज कुमार समेत अन्य हमलावर फरार हो गये. वे लोग चार-पांच की संख्या में थे. कुणाल गोमो में कार्यरत है.

धनसार थानांतर्गत गांधी नगर निवासी स्वर्गीय विष्णु चौबे के छोटा पुत्र कुणाल जिम से अपने दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. हावड़ा मोटर के सामने हरिगोपाल मजूमदार रोड में बीच सड़क पर तीन-चार युवक इंडिगो कार खड़ी कर कुछ सामान खरीद रहे थे. दो युवक कार पर बैठा था. अंदर एक महिला के होने की बात भी कही जा रही है.
रोड जाम होने के कारण कुणाल ने कार हटाने को कहा. इसी बात को लेकर कार सवार युवक कुणाल से गाली-गलौज करते हुए डंडा से मारपीट करने लगे. कुणाल व उसके दोस्तो ने प्रतिरोध किया. मारपीट करने वालों को जबाव देने लगे. कार पर बांयी और आगे सीट पर बैठा युवक डुमरियाटांड़ निवासी सद्दाम नामक युवक उतरा और कुणाल के सीने के पास चाकू मार दिया. कार मनईटांड़ निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र राज कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह की बतायी जा रही है. राजू भी कार में बैठा था. चाकू लगते ही कुणाल रोड पर गिर गया. दोस्तों ने आनन-फानन में उसे पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती कराया. कुणाल के परिजन अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों की सलाह पर कुणाल को सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे दुर्गापुर भेज दिया. कुणाल की हालत गंभीर बनी हुई है. कुणाल के शरीर से काफी खून गिरा है.
दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर
बीच सड़क से कार हटाने को बोला तो किया हमला
डुमरियाटांड़ के सद्दाम पर चाकू घोंपने का आरोप, मनईटांड़ के जीडीएस का पुत्र राजू सिंह भी था कार में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें