30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में चली गोली, क्षेत्र में दहशत

जमीन विवाद में चली गोली, क्षेत्र में दहशतडीएसपी समेत कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीफोटो28के-गोली चालन128के- गोली चालन 2फ़ोटो।घायलफुलारीटांड. सिनीडीह बस्ती में गुरुवार की रात जमीन विवाद को ले दो राउंड हवाई फायरिंग किये जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी बहामन टूटी समेत मधुबन, धर्माबांध व सोनारडीह पुलिस […]

जमीन विवाद में चली गोली, क्षेत्र में दहशतडीएसपी समेत कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचीफोटो28के-गोली चालन128के- गोली चालन 2फ़ोटो।घायलफुलारीटांड. सिनीडीह बस्ती में गुरुवार की रात जमीन विवाद को ले दो राउंड हवाई फायरिंग किये जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना पाकर डीएसपी बहामन टूटी समेत मधुबन, धर्माबांध व सोनारडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच-पड़ताल की. यह है मामला जमीन विवाद को लेकर आज दिन में बगल में रह रहे परिजनों ने अकेले रह रही महिला सैयद अजीज की पत्नी बानो बेगम (45) की पिटाई कर दी थी. मारपीट में घायल बानो को कतरास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में उन्होंने वहीं के सैयद कुर्बान और उसके बेटे सैयद बबलू, सैयद बंटी व सैयद विक्की पर मारपीट, गाली गलौज व जानलेवा हमला कर घायल करने की शिकायत मधुबन थाना में की थी. पुलिस घटना स्थल पहुच कर मामले की जांच की थी. महिला ने बताया कि वह घर में तीन बेटियों के साथ थी. तभी जमीन विवाद को लेकर उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. कहा कि शाम मारपीट के आरोपियों ने घर क आंगन में लगातार दो गोली फायरिंग कर की. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे. घटना से बानो बेगम व उसका परिवार दहशत में है. इधर, दूसरे पक्ष की महिलाओं ने नाली विवाद बताकर आरोप को बेबुनियाद बताया. पुलिस आरोपियों को खोज रही है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन का कागजात थाना लाने का निर्देश दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है : डीएसपीडीएसपी बाहमन टूटी ने कहा कि नाली और रास्ता विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे उलझ गये थे. एक पक्ष के द्वारा गोली चलाने की बात कही जा रही है, लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. जांच के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें