28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लेसमेंट ड्राइव में उमड़े स्टूडेंट्स, बंद करना पड़ा रजिस्ट्रेशन

पीके राय कॉलेज में आयोजन . 541 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, जस्ट डायल ने 2.60 लाख के पैकेज पर किया सात का चयन धनबाद : धनबाद-बोकारो के 17 डिग्री कॉलेजों (नैक एक्रिडिटेशन) के लिए पीके राय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया. इसमें आयीं 12 कंपनियों […]

पीके राय कॉलेज में आयोजन . 541 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, जस्ट डायल ने 2.60 लाख के पैकेज पर किया सात का चयन
धनबाद : धनबाद-बोकारो के 17 डिग्री कॉलेजों (नैक एक्रिडिटेशन) के लिए पीके राय मेमोरियल कॉलेज, धनबाद में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) का आयोजन किया गया. इसमें आयीं 12 कंपनियों ने दोनों जिले के कुल 541 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है. इसमें जस्ट डायल कंपनी ने सर्वाधिक 2.60 लाख के पैकेज पर सात छात्रों का धनबाद के लिए चयन किया है.
मची आपाधापी :आयोजकों को दो हजार स्टूडेंट्स के आने का अनुमान था, लेकिन रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ते-बढ़ते 3,674 हो गयी. कॉलेज के नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल में आयोजित मेले में छात्र-छात्राआें के उमड़ते सैलाब से उत्पन्न आपाधापी को देखते हुए प्रबंधन को रजिस्ट्रेशन बंद कर देने का निर्णय लेना पड़ा.
अवसर का लाभ उठायें स्टूडेंट्स : प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कुलपति सह बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव के लिए सरकार ने धनबाद का चयन किया, यह महत्वपूर्ण बात है. ऐसे अवसर आगे और भी आ सकते हैं. विद्यार्थी तैयारी में जुट जायें.
मौके पर विशिष्ट अतिथियों में रूसा के निदेशक अजय कुमार सिंह, उप निदेशक सह नोडल ऑफिसर डॉ. शंभु दयाल, को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ. एमआर सिन्हा, मेजबान कॉलेज के प्राचार्य डॉ.बीके सिन्हा, एसएसएलएनटी की प्राचार्य डॉ. रेणुका ठाकुर, प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. धनंजय कुमार सिंह, डॉ. एनके अंबष्ठ, प्रो. एलबी पालिवार, प्रो. विजय कुमार आदि मौजूद थे. उपायुक्त ए दोड्डे ने भी प्लेसमेंट ड्राइव का जायजा लिया. इसके पूर्व को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों छात्रों को जॉब मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें