Advertisement
फर्जी डीएसपी के परिजन से ठगी
मामला मैनेज कराने के नाम पर लगाया 85 हजार का चूना धनबाद : एसीबी का फर्जी डीएसपी बन ठगी करने में आरोपित निवेश कुमार पोद्दार को राहत दिलाने के नाम पर उसकी पत्नी चांदनी कुमारी से किस्तों में ठगी की गयी है. चांदनी का मायका भूली में है. पुलिस के डर से निवेश फरार चल […]
मामला मैनेज कराने के नाम पर लगाया 85 हजार का चूना
धनबाद : एसीबी का फर्जी डीएसपी बन ठगी करने में आरोपित निवेश कुमार पोद्दार को राहत दिलाने के नाम पर उसकी पत्नी चांदनी कुमारी से किस्तों में ठगी की गयी है. चांदनी का मायका भूली में है. पुलिस के डर से निवेश फरार चल रहा है. चांदनी शुक्रवार को केस की जानकारी लेने एसएसपी कार्यालय पहुंची, तो अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. वह अभी गर्भवती है. उसने बताया कि मामले में पुलिस से राहत दिलाने का दावा करने वाले उस शख्स ने खुद को पत्रकार बताया था. उसने कहा था कि वह मामले को मैनेज कर लेगा. पुलिस को उसका नाम भी बताया गया है.
पत्नी चांदनी का आरोप : चांदनी ने बताया कि निवेश के बारे में अखबार में खबर छपते ही वह घर छोड़ कर कहीं भाग गये. उसके बाद वह शख्स मेरे घर आया और कहा कि वह कुछ ले-देकर मामले को मैनेज करवा देगा. दीपावली के दिन उसने 50 हजार रुपये ले लिये.
अभी कुछ दिन पहले वह फिर आया और कहा कि एक वरीय पुलिस अधिकारी ने एक टीवी पसंद किया है. उस टीवी का दाम 37 हजार रुपया है. हम लोगों ने 35 हजार रुपये दे दिये. उसके बाद एसी का डिमांड किया तो हम लोगों ने ठंड का बहाना बनाकर नहीं दिया.
उसके बाद उस व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे पति ने धनबाद में जहां-जहां जमीन ले रखी है उन सभी जमीन में मुझे भी एक-एक कट्ठा जमीन दे दो, नहीं तो तुम लोगों की खबर छापेंगे और उसके बाद पुलिस को कह कर तुम्हारे पति को गिरफ्तार भी करवा देंगे. अब हम लोगों को लगा कि हम ठगी के शिकार हो गये हैं. लिहाजा मामले की जानकारी ले रहे हैं.
मेरे पति पर केस होने के बाद उस व्यक्ति ने एक सीओ से भी चार लाख रुपये ठगे हैं. चांदनी ने बताया कि पहले हम लोग रांची में रहते थे. इसके बाद पति ने धनबाद आकर जमीन का कारोबार शुरू किया. इस दौरान ठगी करने वाले से पारिवारिक संबंध भी बन गया था. मेरे पति को फंसाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement