धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने सड़क पर साइकिल से कोयला ढो रहे लोगों से पैसा वसूली और मारपीट के आरोप में मंगलवार की सुबह चार बजे बोकारो के फर्जी डीएसपी और उसके फर्जी बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया. फर्जी डीएसपी ने अपना नाम पंकज कुमार सिंह उर्फ बंटी, पिता स्व. भुनेश्वर प्रसाद सिंह, पता बोकारो को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट नंबर-304, बीएस सिटी थाना बताया. जबकि फर्जी बॉडगार्ड चंदन सिन्हा उर्फ रजनीश सिन्हा, पिता मंतोष श्रीवास्तव, पेटरवार, नियर मनमालम होटल महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास का रहने वाला है.
पुलिस ने फर्जी डीएसपी की लग्जरियस कार निसान टेरानो (जेएच 10 एटी 4226) जब्त कर ली है. गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड लगा था. गाड़ी पंकज के नाम से ही है. पंकज सिंह मूलत: बिहार के महाराजा शाहपुर, भोजपुर का रहनेवाला है. एएसआइ सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जालसाजी करने, रंगदारी करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. केस का आइओ एएसआइ रामाशीष सिंह को बनाया गया है. दोनों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.