19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बैंक मोड़ में फर्जी डीएसपी गिरफ्तार, कार और 12 लाख के जेवर जब्त

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने सड़क पर साइकिल से कोयला ढो रहे लोगों से पैसा वसूली और मारपीट के आरोप में मंगलवार की सुबह चार बजे बोकारो के फर्जी डीएसपी और उसके फर्जी बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया. फर्जी डीएसपी ने अपना नाम पंकज कुमार सिंह उर्फ बंटी, पिता स्व. भुनेश्वर प्रसाद सिंह, पता बोकारो […]

धनबाद: बैंक मोड़ पुलिस ने सड़क पर साइकिल से कोयला ढो रहे लोगों से पैसा वसूली और मारपीट के आरोप में मंगलवार की सुबह चार बजे बोकारो के फर्जी डीएसपी और उसके फर्जी बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया. फर्जी डीएसपी ने अपना नाम पंकज कुमार सिंह उर्फ बंटी, पिता स्व. भुनेश्वर प्रसाद सिंह, पता बोकारो को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट नंबर-304, बीएस सिटी थाना बताया. जबकि फर्जी बॉडगार्ड चंदन सिन्हा उर्फ रजनीश सिन्हा, पिता मंतोष श्रीवास्तव, पेटरवार, नियर मनमालम होटल महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास का रहने वाला है.

पुलिस ने फर्जी डीएसपी की लग्जरियस कार निसान टेरानो (जेएच 10 एटी 4226) जब्त कर ली है. गाड़ी पर पुलिस का बोर्ड लगा था. गाड़ी पंकज के नाम से ही है. पंकज सिंह मूलत: बिहार के महाराजा शाहपुर, भोजपुर का रहनेवाला है. एएसआइ सुनील कुमार सिंह की शिकायत पर बैंक मोड़ थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जालसाजी करने, रंगदारी करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. केस का आइओ एएसआइ रामाशीष सिंह को बनाया गया है. दोनों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.

12 लाख के स्वर्णाभूषणों से लदा था फर्जी डीएसपी पंकज कुमार सिंह
फर्जी डीएसपी पंकज कुमार सिंह सोने के अभूषणों से लदा था. उसके पास से चार सोने की चेन, एक ब्रासलेट, छह सोने की अंगूठी, दो मोबाइल, पर्स में सात हजार रुपये आदि मिले हैं. पंकज के अनुसार सोने के आभूषणों की कीमत 12 लाख है. उसने बताया कि उसके दोस्त की बहन की शादी धनबाद के एक दबंग राजनीतिक घराने के युवक से हुई है. पुलिस आभूषणों की जांच कर रही है कि वह सोना का है या नकली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें