धनबाद. विधायक संजीव के अधिवक्ता शाहिद अली उर्फ जावेद पर सोमवार को हुए जानलेवा हमले की अधिवक्ताओं ने निंदा की है. धनबाद बार एसोसिएशन में अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा की. निर्णय लिया गया कि गुरुवार को बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा. मामले की निष्पक्ष जांच जल्द से जल्द कराने की प्रार्थना करेगा और अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने की मांग करेगा.
अधिवक्ताओं ने इस बात पर रोष जताया कि जब अधिवक्ता जावेद घटना की सूचना देने धनसार थाना पहुंचे तो क्षेत्राधिकार के सवाल पर धनसार थाने ने उन्हें बैंक मोड़ जाने को कहा. जबकि कानून के मुताबिक सूचना मिलने पर थाना को शिकायत लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बैंक मोड़ थाने को भेजनी चाहिए थी और वहीं अधिवक्ता को सुरक्षा भी दी जानी चाहिए थी.
बैठक में बार के उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, सहायक कोषाध्यक्ष मेघनाथ रवानी ,संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर कार्यकारिणी सदस्य आनंद मिश्रा ,अमित कुमार सिंह ,अमल महतो वरीय अधिवक्ता अहमद हुसैन अंसारी, देवीशरण सिन्हा समेत दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे .