Advertisement
कारोबारी दीपक सांवरिया के घर चिपका इश्तहार
धनबाद:धनबाद थाना की पुलिस ने धैया चनचनी कॉलोनी निवासी कोल कारोबारी-सह-निशान शो रूम के प्रोपराइटर दीपक सांवरिया के घर पर सोमवार को इश्तहार चिपकाया. दीपक संबंधित मामले में फरार चल रहे हैं. धनबाद थाना के एएसआइ बलरम रावत ने पुलिस बल के साथ जाकर घर पर इश्तहार चिपकाया. परिजनों को इश्तहार का नोटिस रिसीव कराया […]
धनबाद:धनबाद थाना की पुलिस ने धैया चनचनी कॉलोनी निवासी कोल कारोबारी-सह-निशान शो रूम के प्रोपराइटर दीपक सांवरिया के घर पर सोमवार को इश्तहार चिपकाया. दीपक संबंधित मामले में फरार चल रहे हैं. धनबाद थाना के एएसआइ बलरम रावत ने पुलिस बल के साथ जाकर घर पर इश्तहार चिपकाया. परिजनों को इश्तहार का नोटिस रिसीव कराया गया.
आयकर विभाग की ओर से सब जज टू (इकोनॉमिक्स ऑफेंस कोर्ट) की अदालत में दीपक सांवरिया के खिलाफ 2-17 केस दर्ज कराया गया था. आयकर रिटर्न में गड़बड़ी से संबंधित मामला है. आरोप है कि आयकर को दीपक की ओर से गलत जानकारी दी गयी. कोर्ट से दीपक को समन हुआ. इसके बाद वारंट व नन बेलेवल वारंट निकला. हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने इश्तहार जारी किया है. मामले में दूसरे कोर्ट से दीपक की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement