धनबाद: हीरापुर के लक्ष्मी मार्केट में शनिवार को एसबीआइ के एटीएम-डीडीएम का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार झा ने किया. इसके साथ ही जिला में एसबीआइ एटीएम की संख्या 114 तक पहुंच गयी है. मौके पर श्री झा ने बताया कि यहां एटीएम के साथ कैश डिपोजिट मशीन(सीडीएम) की सुविधा भी दी गयी है, जो धनबाद में पहला है.
शीघ्र ही दूसरा सीडीएम स्टेशन एरिया में लगेगी. बताया कि एसबीआइ के किसी भी शाखा के ग्राहक अपने एटीएम कार्ड द्वारा अपने खाता में कैश डिपोजिट मशीन द्वारा नकद जमा कर सकते हैं.
उन्होंने आशा जतायी कि एटीएम और सीडीएम एक ही जगह उपलब्ध होने से ग्राहकों के साथ – साथ व्यवसायियों को भी सुविधा होगी. मौके पर मुख्य प्रबंधक सउद आलम, संतोष साहु, हीरापुर शाखा के मुख्य प्रबंधक सलीम अहमद, केके नियोगी, कुमार रंजन, अभिषेक प्रताप, वीपी सिंह, असीम चक्रवर्ती, बीके राम, आरके चौधरी, असीम दास गुप्ता, मनोज कुमार दास, व्यवसायी संजय गोयल, राहुल आदि उपस्थित थे