उन्होंने बताया कि दहेज एक सामाजिक कलंक है. इसके खिलाफ पूरे समाज को जागरूक होना पड़ेगा. लोगों को जागरूक करने के लिए ही नागपुर से राष्ट्रीय जन जागृति साइकिल अभियान निकाला गया है. कई राज्यों से होते हुए साइकिल यात्रा धनबाद पहुंची है.
यहां से वह गिरिडीह होते हुए बिहार रवाना होंगे. आज सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. श्रीधर अपनी साइकिल पर दहेज के विरोध को लेकर स्लोगन लगे बोर्ड भी लगाये हुए हैं. इसमें दहेज का करो धिक्कार, बेटियों को दो उनका अधिकार आदि स्लोगन लिखे हैं.