उपायुक्त ने जितिसा से संबंधित कई जानकारी ली. बता दें कि जोड़ाफाटक स्थित जितिसा के पिता सुमित खेतान 20 नवंबर को नामांकन फार्म लेने गये थे, लेकिन स्कूल काउंटर पर दिव्यांग कहकर फार्म देने से मना कर दिया गया.
इसके बाद परिजन स्कूल प्रबंधन से मिले, लेकिन सहयोग नहीं मिला. परिजनों ने मुख्यमंत्री, राज्य नि:शक्तता आयोग सहित कई जगहों पर शिकायत की. मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने पर स्कूल प्रबंधन हरकत में आया.