Advertisement
घोषणा कर भूली को भूल गयी सरकार, लाखों के सामान रखे-रखे हो रहे खराब
धनबाद : लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाली श्रमिक नगरी भूली में घोषणाओं के बाद भी सरकारी स्वास्थ्य सेवा नहीं बदली. भूली के शिवपुरी स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लाये गये सामान व उपकरण कोने में रखे सड़ रहे हैं. वहीं केंद्र में न दवा बची है, न मरीजों का समुचित इलाज […]
धनबाद : लगभग डेढ़ लाख की आबादी वाली श्रमिक नगरी भूली में घोषणाओं के बाद भी सरकारी स्वास्थ्य सेवा नहीं बदली. भूली के शिवपुरी स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए लाये गये सामान व उपकरण कोने में रखे सड़ रहे हैं. वहीं केंद्र में न दवा बची है, न मरीजों का समुचित इलाज हो रहा है. कुछ माह पूर्व भूली केंद्र को एक नियमित चिकित्सक दिया गया था. लेकिन केंद्र में डॉ एम आलम को छोड़ दूसरे चिकित्सक भी नहीं आ रहे हैं. चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिलने से भूली के लोग खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं.
आंदोलन के बाद खुला था केंद्र : भूली में बीसीसीएल क्षेत्रीय अस्पताल की बात छोड़ दी जाये, तो सरकारी स्तर का एक भी अस्पताल नहीं था. स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर भूली के लोगों ने आंदोलन किया था. स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर यहां चिकित्सकीय सुविधा बहाल करने की मांग की थी. इसके बाद यहां शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था. यहां प्रसव की सुविधा देने की बात भी कही गयी. लेकिन दवा नहीं होने के कारण पांच से आठ मरीज ही यहां आते हैं.
मामूली विटामिन की दवा भी नहीं मिल रही
केंद्र में सामान्य प्रसव कराने की भी घोषणा की गयी थी. इसके लिए लगभग पांच लाख रुपये में सामान व उपकरण आदि खरीदे गये. लेकिन यहां प्रसव तो दूर गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली मामूली कैलशियम व विटामिन की दवा भी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में यहां से गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है.
समस्याओं को दूर किया जायेगा : डॉ विश्वकर्मा
सदर प्रभारी धनबाद के डॉ आलोक ने कहा कि दवा की कोई कमी नहीं होगी, केंद्र में जो समस्याएं हैं, उसे दूर किया जायेगा. ताकि भूली के लोगों को बेहतर सेवा मिले, इसकी कोशिश कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement