नगर निगम में टैक्स कलेक्शन की स्थिति दयनीय है. नवंबर तक लक्ष्य 24 करोड़ के विरुद्ध 7.50 करोड़ रुपया ही टैक्स कलेक्शन हुआ.
Advertisement
20 दिनों में 85 वार्ड सेवकों ने छोड़ा काम
धनबाद: नगर निगम के 85 वार्ड सेवकों ने काम छोड़ दिया है. अब मात्र 65 वार्ड सेवक ही काम कर रहे हैं. पिछले दिनों वार्ड स्तर पर टैक्स कलेक्शन के लिए 150 वार्ड सेवकों की बहाली ली गयी. उन्हें दो हजार रुपये मानदेय व टैक्स कलेक्शन पर कमीशन दिया जाना था. दो दिवसीय प्रशिक्षण के […]
धनबाद: नगर निगम के 85 वार्ड सेवकों ने काम छोड़ दिया है. अब मात्र 65 वार्ड सेवक ही काम कर रहे हैं. पिछले दिनों वार्ड स्तर पर टैक्स कलेक्शन के लिए 150 वार्ड सेवकों की बहाली ली गयी. उन्हें दो हजार रुपये मानदेय व टैक्स कलेक्शन पर कमीशन दिया जाना था. दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद 16 नवंबर से वार्ड सेवकों को फील्ड में उतारा गया. स्थिति यह है कि आधे से अधिक वार्ड सेवकों ने काम छोड़ दिया.
नगर निगम में टैक्स कलेक्शन की स्थिति दयनीय है. नवंबर तक लक्ष्य 24 करोड़ के विरुद्ध 7.50 करोड़ रुपया ही टैक्स कलेक्शन हुआ.
टैक्स कलेक्शन तीन लाख और खर्च पांच लाख : नगर निगम की स्थिति खराब है. माह में नगर निगम को टैक्स लगभग तीन लाख रुपये आ रहा है. जबकि निगम को सफाई व अन्य मद में 1.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. यही स्थिति रही तो आनेवाले एक दो माह में वेतन के लिए परेशानी उत्पन्न हो जायेगी.
क्या है स्थिति : 80 हजार निगम के होल्डिंग धारक, मात्र 31 हजार लोग ही देते हैं टैक्स, नवंबर माह तक मात्र 7.5 करोड़ रुपये ही टैक्स कलेक्शन.
होगी समीक्षा
राजस्व बढ़ाने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. वार्ड सेवकों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. कुछ वार्ड सेवकों ने काम छोड़ दिया है. जरूरत पड़ी तो पुन: वार्ड सेवकों की बहाली की जायेगी. खर्च में भी कटौती की जा रही है.
मनोज कुमार, उप नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement