22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय की पत्नी का बयान लेगी पुलिस

धनबाद: रंजय हत्याकांड में अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचने के बाद सरायढेला पुलिस रेस हो गयी है. रंजय की पत्नी ने पुलिस व अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने जनसंवाद में रिपोर्ट भेजी है कि मामले का अनुसंधान जारी है. पुलिस को अब प्रगति […]

धनबाद: रंजय हत्याकांड में अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचने के बाद सरायढेला पुलिस रेस हो गयी है. रंजय की पत्नी ने पुलिस व अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने जनसंवाद में रिपोर्ट भेजी है कि मामले का अनुसंधान जारी है. पुलिस को अब प्रगति रिपोर्ट भेजनी होगी.
पुलिस मामले में रंजय की पत्नी का बयान दर्ज करने की तैयारी में है. वादी (केस दर्ज कराने वाले) राजा यादव का भी फिर से बयान ले सकती है. रंजय हत्याकांड में पुलिस ने डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व उनके मौसरे भाई हर्ष सिंह से पूछताछ की है. मुख्य रूप से मामले में नामजद नंदकुमार सिंह उर्फ रूना सिंह उर्फ बबलू उर्फ मामा के बारे में दोनों से पूछताछ की है.

दोनों मौसेरे भाइयों के मामा की ससुराल के बगल के गांव का रहने वाला है मामा (बबलू). मामा लंबे समय से हर्ष का कारोबार देखता रहा है और उसके घर तथा रघुकुल में रहता था. मामा हर्ष व रघुकुल के जुड़े लोगों के काफिला के वाहनों में चलता था. रंजय हत्याकांड के बाद मामा फरार है. हत्याकांड के एकमात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह राजा यादव ने फोटो से मामा की पहचान की है. हर्ष व एकलव्य ने मामा से पहचान होने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है, लेकिन अभी मामा के संपर्क में होने से इनकार किया है.

पुलिस ने एकलव्य व हर्ष को पूछताछ के बाद इसलिए छोड़ दिया कि उनपर कोई सीधा आरोप व साक्ष्य नहीं है. दोनों केस में नामजद भी नहीं हैं. बगैर गिरफ्तारी वारंट व साक्ष्य के पुलिस अप्राथमिकी अभियुक्त को जेल नहीं भेज सकती है. वहीं रंजय की पत्नी रूमी देवी का आरोप है कि पुलिस आरोपी पक्ष का रसूख व ओहदा देखकर कार्रवाई नहीं कर रही है. रूमी अब मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की गुहार लगायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें