इस दुर्घटना में अन्य घायलों का इलाज देवघर के अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, केंदुआ निवासी श्यामसुंदर पासवान अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के यहां लखीसराय लड़की देखने गये थे. वहां से वापस लौट कर धनबाद जा रहे थे, तभी अचानक कपरीडीह मोड़ पर इंडिका अनियंत्रित होकर एक पुलिया की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी.
इस घटना में कार में सवार अन्य लोगों में मंटू पासवान, राजा पासवान, जीयन पासवान, खुशी कुमारी को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जिसे चिकित्सकों ने बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. पुलिस ने जेएच 09 एजी 2968 दुर्घटनाग्रस्त इंडिका कार सहित दंपती के शव को थाना लाया. घटना के बाबत थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज कर घटना की जांच कर रही है. इधर, हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है.