27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले वर्ष से तकनीकी यूनिवर्सिटी का हिस्सा हो जायेगा बीआइटी

सिंदरी: बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी अगले कैलेंडर वर्ष से राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय (टीयू) का हिस्सा हो जायेगा. फिलहाल यह संस्थान विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार राज्य के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीआइटी सिंदरी अब तकनीकी यूनिवर्सिटी के अधीन होगा. […]

सिंदरी: बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी) सिंदरी अगले कैलेंडर वर्ष से राज्य के तकनीकी विश्वविद्यालय (टीयू) का हिस्सा हो जायेगा. फिलहाल यह संस्थान विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार राज्य के उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीआइटी सिंदरी अब तकनीकी यूनिवर्सिटी के अधीन होगा. जनवरी 2018 से यह आदेश प्रभावी होगा. इसकी पुष्टि बीआइटी सिंदरी के निदेशक डॉ डीके सिंह ने भी की है.

इसके साथ ही राज्य के सभी पॉलिटेक्निक भी तकनीकी यूनिवर्सिटी से भी जुड़े होंगे. इन सारे संस्थानों की गतिविधियां, परीक्षाएं आदि तकनीकी विश्वविद्यालय ही संचालित करेगा. तकनीकी विश्वविद्यालय, जो रांची में शुरू हो चुका है, से संबद्धन के लिए भी कार्रवाई शुरू हो गयी है.

आइआइटी के फैकल्टी पढ़ायेंगे : बीआइटी में प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विभाग रेस है. फिलहाल आइआइटी के 30 फैकल्टी का चयन किया गया है. जल्द ही आइआइटी फैकल्टी बीआइटी में योगदान देंगे. जबकि अन्य पदों को भरने के लिए जेपीएससी द्वारा वैकेंसी निकाली जा चुकी है. उम्मीद है कि अगले छह माह में अधिकांश पद भर जायेंगे.
ऑटोनोमस बनने में लगेगा वक्त
बीआइटी सिंदरी को स्वायत्त (ऑटोनोमस) संस्थान बनाने के लिए राज्य सरकार की घोषणा को अमल होने में अभी काफी समय लगेगा. इसके लिए बीआइटी को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (एनबीए) नयी दिल्ली से अपने कोर्सों को एक्रिडिएटेड कराना होगा. बीआइटी में अभी यूजी (बीटेक) एवं पीजी (एमटेक) में 10-10 कोर्स चल रहे हैं. अभी कोई भी कोर्स एनबीए से एक्रिडिएटेड नहीं है. बीआइटी के निदेशक के अनुसार एनबीए से एक्रिडिएशन में सबसे बड़ी समस्या फैकल्टी की है. यहां टीचरों के 252 पद स्वीकृत हैं. फिलहाल इसमें एक तिहाई पद पर ही प्राध्यापक कार्यरत हैं. निदेशक के अनुसार यूजी के सभी कोर्स को एनबीए से एक्रिडिएटेट कराने के लिए आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें