Advertisement
क्कों की आवक से बिगड़ा संतुलन, बाजार में सिरदर्द बना सिक्का
धनबाद: धनबाद के बाजार में करोड़ों रुपये के सिक्के आ जाने से असंतुलन पैदा हो गया है. सबसे ज्यादा परेशान उपभोक्ता हैं. नोटबंदी के दौरान धड़ल्ले से लगभग 4.5 करोड़ मूल्य के सिक्का बांटने वाले बैंक अब उसे लेने में तरह-तरह की शर्तें लगा रहे हैं. हालत यह है कि हर किसी के पास सिक्के […]
धनबाद: धनबाद के बाजार में करोड़ों रुपये के सिक्के आ जाने से असंतुलन पैदा हो गया है. सबसे ज्यादा परेशान उपभोक्ता हैं. नोटबंदी के दौरान धड़ल्ले से लगभग 4.5 करोड़ मूल्य के सिक्का बांटने वाले बैंक अब उसे लेने में तरह-तरह की शर्तें लगा रहे हैं. हालत यह है कि हर किसी के पास सिक्के को लेकर अपने किस्से हैं. कई कारोबारियों के पास तो लाखों रुपये की रेजगारी हैं. अक्सर सिक्कों को लेकर झगड़ा भी हो रहा है. कई दुकानदार या वाहन चालक सिक्का लेने से कतराते हैं और झगड़ा हो जाता है. जबकि सिक्का लेने से इनकार करने पर सजा का प्रावधान है.
बैंकों को लेना है सिक्का: इस संबंध में आरबीआइ के उप प्रबंधक शिलादित्या विश्वास ने बैंकों को पत्र भेजा है. उसमें कहा गया है कि बैंक में एक व्यक्ति से एक दिन में एक हजार के मूल्य के सिक्के स्वीकार किये जायेंगे. एक रुपये से कम के सिक्के से लेकर दस रुपये मूल्य तक के सिक्के स्वीकार करने का निर्देश है. अगर बैंक सिक्के लेना अस्वीकार करते हैं तो बैंकिंग लोकपाल योजना 2006 (एक जुलाई, 2017 तक संशोधित) के पैरा बी (1)(सी) के प्रावधानों के तहत कार्यवाही के भागी होंगे.
एक्सपर्ट व्यू
बाजार में अावश्यकता से अधिक सिक्का आ गया है. बैंकों को सिक्का लेने में परेशानी हो रही है. सिक्का का सही ढंग से रोटेशन न होने से परेशानी और बढ़ गयी है. सभी बैंकों को एक दिन सिक्का लेने का समय निर्धारित करना चाहिए. ऐसा करने से दुकानदारों के पास जो सिक्का फंसा है सीधे बैंक में आ जायेगा. इसके बाद जरूरत के अनुसार बैंकों को बाजार में सिक्का निकलना चाहिए. इससे सारी परेशानी खत्म हो जायेगी.
अनिल मुकीम, वरीय चार्टर्ड एकाउंटेंट
जल्द खत्म होगी परेशानी
बैंकों को सिक्का लेना अनिवार्य है. प्रत्येक दिन एक व्यक्ति एक हजार का सिक्का बैंक में जमा कर सकता है. अगर बैंक आना-कानी करता है तो इसकी शिकायत करें. स्टेट बैंक अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक का सिक्का ले चुका है. जल्द ही सिक्का की परेशानी खत्म हो जायेगी.
जय प्रकाश ठाकुर, मुख्य प्रबंधक, एसबीआइ हीरापुर
बैंक सिक्का ले तो नहीं होगी परेशानी
सिक्कों की स्थिति यह है कि डेढ़ लाख रुपया जमा हो गया. बैंक जाते हैं तो कहा जाता है कि दस-दस रुपये का पैकेट बनाकर लाइये.
अजीत गुप्ता, दुकानदार, बरवअड्डा मंडी
सिक्का का चलन बंद नहीं हुआ है. बैंक को भी सहयोग करना चाहिए. सिक्का लेने के लिए बैंक में अलग काउंटर बनाया जाना चाहिए.
मनोज अग्रवाल, दुकानदार बरवाअड्डा मंडी
जब बैंक ने सिक्का दिया तो उसे वापस भी लेना चाहिए. लेकिन बैंक कर्मी सिक्का लेने में टाल मटोल करते हैं.
विक्की रिटोलिया, दुकानदार, बरवाअड्डा मंडी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement